आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो काबू
डबवाली न्यूज़
सीआईए सिरसा पुलिस ने जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ग्रेवाल बस्ती सिरसा से चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो व्यक्तियों को काबू किया है।
आरोपियों की पहचान सुधीर उर्फ शंटी पुत्र भगत राम निवासी ग्रेवाल बस्ती सिरसा व रोहताश पुत्र विमल कुमार निवासी शिव नगर सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, एक एलईडी, एक सेटअप बॉक्स, एक मोबाइल अटैच चार्जर सूटकेस, 3 मोबाइल चार्जर, 2 रिमोट, एक वाईफाई सेट, 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप अडॉप्टर, 3 मिनी अडॉप्टर, दो रजिस्टर जिस पर करोड़ों रुपयों के लेनदेन का विवरण है बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में गैंबलिंग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की एक पुलिस टीम हैड कांस्टेबल पवन कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान गोल डिग्गी चौक सिरसा के नजदीक मौजूद थी कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्रेवाल बस्ती में आरोपी शंटी के मकान पर छापा मारकर आरोपियान उपरोक्त को चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के ऊपर इंटरनेट, एलईडी, मोबाईल फोनों व लैपटॉप के माध्यम से सट्टा खेलते हुए काबू कर लिया। सीआईए टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट थाना शहर सिरसा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment