वीवीपैट बारे लोगों को किया जागरुक

डबवाली, 15 अप्रैल।
आमजन को ईवीएम व वीवीपैट बारे जागरुक करने हेतु अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उपमंडल डबवाली के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में प्रचार वैन द्वारा लोगों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन बारे जागरुक किया गया।

उपमंडल अधिकारी ना. ओमप्रकाश ने बताया कि प्रचार वैन ने गांव फुल्लो, तिगड़ी, माखा, शेरगढ, अबूबशहर, गोरीवाला, गंगा व पिपली आदि गांवों में मतदाताओं व स्कूली बच्चों को जागरुक किया। उन्होंने बताया कि मतदाता भी वीवीपैट मशीन के बारे में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता बटन दबाने के बाद स्क्रीन पर किसे वोट दिया है, इसके बार जान सकेंगे। इसके अलावा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं में युवा व आमजन ईवीएम एवं वीवीपैट के बारे में जानकारी लेने के लिए उत्साहित है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई