लोगों के विरोध के कारण पहुंची टीम को बैरंग लौटाया
डबवाली न्यूज़
सी-विजिल एप पर आई चार शिकायतों में से दो का निपटारा हो पाया। तीसरी शिकायत पर कार्रवाई लोगों के विरोध के कारण नहीं हो सकी। तीनों ही शिकायत एक ही व्यक्ति ने दर्ज करवाई थी। ये शिकायतें बुधवार शाम को आई जबकि चौथी शिकायत बृहस्पतिवार को गांव गंगा से सामने आई।
एप पर शिकायत मिलने का सिलसिला बुधवार शाम को शुरू हुआ। 4.59 बजे गांव नुहियांवाली की फोटो अपलोड हुई। यहां परचून की दुकान पर जननायक जनता पार्टी के समर्थन में पुताई की हुई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन लोगों ने विरोध दर्ज करवाया। संबंधित व्यक्ति ने कहा कि यह उसकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी है। उस पर कुछ भी लिखवा सकता है। विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। करीब 7.35 बजे दूसरी शिकायत मिली। ओढ़ां में एक दीवार पर इनेलो के समर्थन में लिखा हुआ था। टीम ने मौका पर पहुंचकर उस पर पुताई करवा दी। तीसरी शिकायत 7.53 बजे मिली। गांव रामपुरा बिश्नोइयां में इनेलो के रंग में दीवार रंगी हुई थी। मौका पर पहुंची टीम ने वहां लिखा संदेश मिटा दिया।
पोल पर स्टीकर चिपका गया
इधर बृहस्पतिवार को गांव गंगा के एक व्यक्ति ने गांव में पोल पर लगे राजनीतिक पार्टी के स्टीकर को हटाने के लिए सी विजिल एप पर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर टीम ने कार्रवाई की।
बता दें, एप पर आने वाली शिकायत पर कार्रवाई के लिए एएफएसओ कर्ण सिंह तथा एसडीओ राय सिंह को इंवेस्टिगेटर बनाया गया है। जबकि तीन सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वॉयड में कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, डीएचओ आत्मप्रकाश, नायब तहसीलदार सुरेंद्र मेहता शामिल हैं।
सी-विजिल एप पर आई चार शिकायतों में से दो का निपटारा हो पाया। तीसरी शिकायत पर कार्रवाई लोगों के विरोध के कारण नहीं हो सकी। तीनों ही शिकायत एक ही व्यक्ति ने दर्ज करवाई थी। ये शिकायतें बुधवार शाम को आई जबकि चौथी शिकायत बृहस्पतिवार को गांव गंगा से सामने आई।
एप पर शिकायत मिलने का सिलसिला बुधवार शाम को शुरू हुआ। 4.59 बजे गांव नुहियांवाली की फोटो अपलोड हुई। यहां परचून की दुकान पर जननायक जनता पार्टी के समर्थन में पुताई की हुई थी। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा लेकिन लोगों ने विरोध दर्ज करवाया। संबंधित व्यक्ति ने कहा कि यह उसकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी है। उस पर कुछ भी लिखवा सकता है। विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। करीब 7.35 बजे दूसरी शिकायत मिली। ओढ़ां में एक दीवार पर इनेलो के समर्थन में लिखा हुआ था। टीम ने मौका पर पहुंचकर उस पर पुताई करवा दी। तीसरी शिकायत 7.53 बजे मिली। गांव रामपुरा बिश्नोइयां में इनेलो के रंग में दीवार रंगी हुई थी। मौका पर पहुंची टीम ने वहां लिखा संदेश मिटा दिया।
पोल पर स्टीकर चिपका गया
इधर बृहस्पतिवार को गांव गंगा के एक व्यक्ति ने गांव में पोल पर लगे राजनीतिक पार्टी के स्टीकर को हटाने के लिए सी विजिल एप पर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर टीम ने कार्रवाई की।
बता दें, एप पर आने वाली शिकायत पर कार्रवाई के लिए एएफएसओ कर्ण सिंह तथा एसडीओ राय सिंह को इंवेस्टिगेटर बनाया गया है। जबकि तीन सदस्यीय फ्लाइंग स्क्वॉयड में कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, डीएचओ आत्मप्रकाश, नायब तहसीलदार सुरेंद्र मेहता शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment