निराई-गुड़ाई के महत्व को भूले किसान : डॉ० सैनी

डबवाली न्यूज़
सिरसा 13 अप्रैल - चौ० चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के सेवानिवृत्त कीट विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ० आर.के. सैनी ने ऐलनाबाद खण्ड के गांव उमेदपुरा में हिन्दुस्तान गम एण्ड केमिकल्ज भिवानी तथा कृषि एवं कल्याण विभाग के तकनीकी सहयोग से ग्वार फसल पर आयोजित किसान जागरूकता शिविर में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि सम्बन्धी कई समस्याएं निराई-गुड़ाई के अभाव से पैदा हुई हैं।
फसलों की जड़ों को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए भूमि में हवा का संचार होना जरूरी है जिससे फसल में बढ़ौतरी के अलावा भूमि की नमी बनाए रखने में भी मदद मिलती है परन्तु किसानों का रासायनिक खरपतवारनाशी दवाओं के प्रति बढ़ते रूझान कारण अनेक स्थानों पर फसलें पूर्ण पैदावार नहीं ले पातीं। इसके फलस्वरूप अधिक बारिश की अवस्था में भी पानी नीचे नहीं रिसता तथा फसलें सूख जाती हैं, विशेषकर उन इलाकों में जहां भूमिगत पानी में नमक की मात्रा अधिक है। अत: किसान वर्ग निराई-गुड़ाई व बिजाई से पूर्व बीजोपचार पर अवश्य ध्यान दें। बीजोपचार के लिए प्रति एकड़ 5 किलो ग्वार बीज का 15 ग्राम बाविस्टिन से उपचार काफी रहेगा। शिविर में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ० आर.एस. ढुकिया ने किसानों को उत्पादन लागत घटाने के लिए आवश्यक टिप्स दिए तथा जैविक तथा रासायनिक खादों के संतुलित प्रयोग पर बल दिया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि विजय, पूर्व सरपंच राजकुमार, केसरा राम, दलबीर सिंह, जय नारायण, रामनिवास, मदनलाल, हंसराज, निक्कूराम, हरीङ्क्षसह, गोपाल, देवीलाल, कृष्ण कुमार, अशोक सहित 60 किसान मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई