मॉडर्न मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने 'पृथ्वी बचाओ- जीवन बचाओ' का दिया संदेश

डबवाली न्यूज़
मॉडर्न मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल में 'विश्व पृथ्वी दिवसÓ पर 5वी से 8वी तक के बच्चों में मैडम हरप्रीत कौर की देखरेख में पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इसमे 43 बच्चों ने भाग लिया व सुंदर पेंटिंग्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने अपनी पेंटिग्स के माध्यम से 'पृथ्वी बचाओ- जीवन बचाओÓ का संदेश दिया। एक पेंटिंग में पृथ्वी की और से 'तुम मेरी रक्षा करो- मैं तुम्हारी रक्षा करूंगीÓका संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डिंपल मिढ़ा ने कहा पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस की स्थापना अमेरिकी सीनेटर गैलोर्ड नेल्सन ने पर्यावरण शिक्षा व जागरुक्ता के उद्देश्य को लेकर की थी। आज इस दिवस को पूरी दुनिया में 192 से अधिक देशों के एक अरब से अधिक लोग मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने की सार्थकता केवल एक दिन मनाने से नहीं होगी बल्कि जब हम प्रकृति के प्रति प्रेम करेंगे वह हर पल इसके संरक्षण का प्रण लेंगे तभी इसका सही अर्थों में परिणाम मिल पाएगा। इस प्रतियोगिता के अंत में टॉप 7 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें आठवीं कक्षा के यशवंत, हर्ष वर्मा, रोहित कुमार व पवनदीप, सातवीं कक्षा की प्रीति, छठी कक्षा की अंकिता व पांचवी कक्षा के समीर ने जगह बनाई । इन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल राजीव अनेजा व सहसचिव अंकुर मिढ़ा भी मौजूद थे

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई