health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
आपसी मतभेदों, गिला शिकवा-शिकायतों को भुलाकर चौ. ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो को मजबूत करें - डा. सीता राम
डबवाली न्यूज़ । इंडियन नैशनल लोकदल द्वारा ‘चलो गांव की ओर’ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पूर्व विधायक एवं इनेलो के वरिष्ठ नेता डा. सीता राम व हल्का अध्यक्ष विनोद अरोड़ा के नेतृत्व में गांव मांगेआना, हेबुआना, पन्नीवाला रलदू, पाना, पीपली, जगमाल वाली, माखा, असीर, हस्सु, आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर इनेलो की विकासकारी नीतियों की जानकारी दी।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डा. सीता राम ने कहा कि अपने इलाके की आन बान और शान पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला का सादा जीवन, उच्च विचार के साथ मजदूरों व कमेरावर्ग की आवाज बुलंद करने वाले जननायक चौ. देवीलाल की नीेतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस लिए हम सब का फर्ज बनता है कि सभी मिल जुलकर आपसी मतभेदों, गिला शिकवा-शिकायतों को भुलाकर चौ. ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो को मजबूत करें और आगामी लोकसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी का मिल जुलकर प्रचार करें और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन जक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि भाजपा प्रत्याशियों को आज जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं जनता की खरी खोटी सुनने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ने मिलकर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की थी और जनता को महंगाई, बेरोजगारी के दल-दल मे धकेलने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों पर सबसे अधिक वज्रपात किया है। किसानों को न तो उनकी फसल का पूरा मूल्य दिया और न स्वामी नाथन आयोग को लागू करने में कोई रूचि दिखाई जबकि ठीक इसके विपरित किसानों को कागजी दस्तावेेजों में उलझाकर उनकी फसल को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर कर आर्थिक शोषण किया। उन्होंने कहा कि जिस हालात से आज किसान गुजर रहा है उसकी जिम्मेवार भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बननी तय है और आने वाले समय में चौ. देवीलाल की नीतियो ंपर चलते हुए किसान, कमेरा वर्ग के साथ सभी वर्गों के सम्मान के लिए काम किया जाएगा और किसाना को खुशहाली की ओर ले जाया जाएगा।
हल्का अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने कहा कि चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के साथ भारी तादाद में लोग जुड़े हैं और संगठन मजबूती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला जो कहतेे है वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने ऐसी जनहित नीतियां बनाई है और समय आने पर जनहित नीतियों को लागू कर हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का पूरा मूल्य मिले और बेरोजगारों युवाओं को बिना किसी भेदभाव के रोजगार उपलब्ध करवाना ही इनेलो सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो सामान विकास और सामान रोजगार की नीति पर चलकर जनहित में काम करता है। इस अवसर पर उनके साथ लाभ सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जरमनदीप, तजिन्द्र,जसप्रीत, मनजीत सिंह, प्रभदीप सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, अंगे्रज सिंह, जलोर सिंह, सरपंच गुरबचन सिंह मांगेआना महेन्द्र डूडी कुलदीप जम्मू आदि ने भी इनेलो की जनहित नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डा. सीता राम ने कहा कि अपने इलाके की आन बान और शान पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला का सादा जीवन, उच्च विचार के साथ मजदूरों व कमेरावर्ग की आवाज बुलंद करने वाले जननायक चौ. देवीलाल की नीेतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। इस लिए हम सब का फर्ज बनता है कि सभी मिल जुलकर आपसी मतभेदों, गिला शिकवा-शिकायतों को भुलाकर चौ. ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो को मजबूत करें और आगामी लोकसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी का मिल जुलकर प्रचार करें और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन जक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि भाजपा प्रत्याशियों को आज जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं जनता की खरी खोटी सुनने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार दोनों ने मिलकर जनता को झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हासिल की थी और जनता को महंगाई, बेरोजगारी के दल-दल मे धकेलने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों पर सबसे अधिक वज्रपात किया है। किसानों को न तो उनकी फसल का पूरा मूल्य दिया और न स्वामी नाथन आयोग को लागू करने में कोई रूचि दिखाई जबकि ठीक इसके विपरित किसानों को कागजी दस्तावेेजों में उलझाकर उनकी फसल को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर कर आर्थिक शोषण किया। उन्होंने कहा कि जिस हालात से आज किसान गुजर रहा है उसकी जिम्मेवार भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो की सरकार बननी तय है और आने वाले समय में चौ. देवीलाल की नीतियो ंपर चलते हुए किसान, कमेरा वर्ग के साथ सभी वर्गों के सम्मान के लिए काम किया जाएगा और किसाना को खुशहाली की ओर ले जाया जाएगा।
हल्का अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने कहा कि चौ. अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी के साथ भारी तादाद में लोग जुड़े हैं और संगठन मजबूती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला जो कहतेे है वह करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने ऐसी जनहित नीतियां बनाई है और समय आने पर जनहित नीतियों को लागू कर हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का पूरा मूल्य मिले और बेरोजगारों युवाओं को बिना किसी भेदभाव के रोजगार उपलब्ध करवाना ही इनेलो सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इनेलो ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक संगठन है जो सामान विकास और सामान रोजगार की नीति पर चलकर जनहित में काम करता है। इस अवसर पर उनके साथ लाभ सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जरमनदीप, तजिन्द्र,जसप्रीत, मनजीत सिंह, प्रभदीप सिंह, सतनाम सिंह, हरदीप सिंह, अंगे्रज सिंह, जलोर सिंह, सरपंच गुरबचन सिंह मांगेआना महेन्द्र डूडी कुलदीप जम्मू आदि ने भी इनेलो की जनहित नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया।
Labels:
Haryana
Related Posts
आपसी मतभेदों, गिला शिकवा-शिकायतों को भुलाकर चौ. ओम प्रकाश चौटाला व इनेलो को मजबूत करें - डा. सीता राम
Reviewed by Dabwali News
on
5:16:00 AM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment