गांव कालुआना में लाखों रुपयों की जुआ राशि के साथ 11 गिरफ्तार
डबवाली न्यूज़
डबवाली । जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कालुआना गांव के खेत में जुआ खेल रहे 11 व्यक्तियों को काबू कर 2 लाख 8 हजार 200 रुपये की जुआ राशी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान रविंद्र पुत्र सुभाषचंद्र निवासी मौजगढ़, संतोख पुत्र ज्ञानचंद निवासी किलियांवाली, नवीन पुत्र शिव कुमार निवासी पिपलीं, सुभाष पुत्र बनवारी निवासी गोरीवाला, विष्णु पुत्र जगदीश व सरवन पुत्र रामलाल निवासियान जंडवाला बिश्नोईयां, प्रमोद उर्फ काला पुत्र बचनलाल, रमेश पुत्र फूसाराम व हनुमान पुत्र राजाराम निवासियान गंगा, सुखदेव पुत्र श्योनंद निवासी पीरखेड़ा व बिंद्र पुत्र दर्शन सिंह निवासी गोरीवाला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख 8 हजार 200 रुपये के जुआ राशि भी बरामद हुई है। सीआईए स्टाफ सिरसा की एक टीम गश्त के दौरान कालुआना के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि मम्मड खेड़ा रोड कालुआना के खेतों में जुआ चल रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुआरियों को दबोच लिया। इस संबंध में सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया।
डबवाली । जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कालुआना गांव के खेत में जुआ खेल रहे 11 व्यक्तियों को काबू कर 2 लाख 8 हजार 200 रुपये की जुआ राशी बरामद की है।
आरोपियों की पहचान रविंद्र पुत्र सुभाषचंद्र निवासी मौजगढ़, संतोख पुत्र ज्ञानचंद निवासी किलियांवाली, नवीन पुत्र शिव कुमार निवासी पिपलीं, सुभाष पुत्र बनवारी निवासी गोरीवाला, विष्णु पुत्र जगदीश व सरवन पुत्र रामलाल निवासियान जंडवाला बिश्नोईयां, प्रमोद उर्फ काला पुत्र बचनलाल, रमेश पुत्र फूसाराम व हनुमान पुत्र राजाराम निवासियान गंगा, सुखदेव पुत्र श्योनंद निवासी पीरखेड़ा व बिंद्र पुत्र दर्शन सिंह निवासी गोरीवाला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख 8 हजार 200 रुपये के जुआ राशि भी बरामद हुई है। सीआईए स्टाफ सिरसा की एक टीम गश्त के दौरान कालुआना के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि मम्मड खेड़ा रोड कालुआना के खेतों में जुआ चल रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुआरियों को दबोच लिया। इस संबंध में सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment