40 ग्राम 5 मिलीग्राम हैरोइन सहित युवक काबू

डबवाली न्यूज़
सिरसा। जिलाभर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रुपावास क्षेत्र से एक युवक 40 ग्राम 5 मिलीग्राम हैरोइन के साथ काबू किया है।
चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान नरेश कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी रूपावास के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। चौपटा के एएसआई विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव रुपावास क्षेत्र में बस स्टैंड के पास बने एक कमरे से युवक को काबू कर ऐलनाबाद के डीएसपी जगदीश काजला की मौजूदगी में युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जा 40 ग्राम 5 मिलीग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और विस्तार से पूछताछ कर हैरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई