बलजिंद्र सिंह ने कुल 500 मे से 469 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया
डबवाली न्यूज़
डबवाली-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में 12 वीं कक्षा वाणिज्य संकाय के छात्र बलजिंदर सिंह की सफलता से उसके पिता गुरदीप सिंह माघी व माता निर्मल कौर बहुत खुश हैं।
बलजिंद्र सिंह ने कुल 500 मे से 469 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। घर में आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बावजूद उसने मेहनत से पढ़ाई की और अव्वल स्थान पाकर अपने स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया। बलजिंद्र सिंह ने बताया कि वह बीकॉम एलएलबी करने के बाद न्यायाधीश बन कर देश की सेवा करना चाहता है। प्रिंसिपल अमीर सिंह चौधरी ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 77 प्रतिशत रहा। विद्यालय में 10 छात्रों नें मेरिट में स्थान बनाया। फिजिक्स,जेयोग्राफी, पंजाबी, हिस्ट्री, ऑटोमोबाइल, आईटी, फिजिकल एजुकेशन विषयों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। अमीर सिंह चौधरी व प्रधान बलवंत राइ नें सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को इस सफलता के लिए बधाई दी।
No comments:
Post a Comment