ओढ़ां आईटीआई में हुए दर्दनाक हादसे ने उनके दिल को गहरी चोट पहुंचाई है- डॉ केवी सिंह

डबवाली न्यूज़ । ओढ़ां आईटीआई में हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. केवी ङ्क्षसह ने कहा कि इस हादसे में उनके दिल को गहरी चोट पहुंचाई है।
हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंंचे और देखा कि तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं तो वहीं एक नाजुक हालत में सिरसा रैफर किया गया है। मौकेे पर मौजूद एसडीएम कालांवाली व तहसीलदार कालांवाली को राहत शीघ्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया तथा घायल छात्र के दादा बस्ती राम नुहियांवाली को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने ने सीएमओ सिरसा को भी आग्रह किया कि बच्चे का बेहतर इलाज किया जाए। डा. सिंह ने सरकार से मांग की कि ओढ़ां आईटीआई सहित सभी सरकारी कार्यालयों और आबादी के क्षेत्र से 11 हजार वोल्टेज की तार को जल्द से जल्द हटाया जाए। मृतक छात्र के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए व इस हादसे में मृतक आईटीआई के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिजनों को उचित मुआवजा देते हुए उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
वहीं दूसरी ओर नगर पार्षद एवं डबवाली अग्रिकांडा पीडि़त संघ के महासचिव विनोद बांसल ने घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह मानवीय भूल एवं लापरवाही से हुई घटना है। ऐसी घटनाएं अकसर होती रहती हैं जिससे सबक लेकर लोगों को लापरवाही से बचना चाहिए तथा सरकारी विभागों से भी अनुरोध है कि वह जोखिम भरी जगह से बिजली की तारों को हटवाकर आसमजन की रक्षा सुनिश्चित करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई