मॉडर्न मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल में बुधवार को मजदूर दिवस मनाया गया

 डबवाली न्यूज़
मॉडर्न मोंटेसरी कान्वेंट स्कूल में बुधवार को मजदूर दिवस मनाया गया। इसके तहत सुबह प्रार्थना सभा में प्रिंसिपल डिंपल मिढ़ा ने बच्चों को मजदूर दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत मई 1886 में अमेरिका के शिकागो से हुई थी।
धीरे-धीरे यह पूरे विश्व में मनाया जाने लगा। भारत में पहली बार 1 मई 1923 को लेबर-डे मनाया गया। इस दौरान लाल झंडे का इस्तेमाल किया गया जो मजदूर वर्र्ग को प्रदर्शित करता है। उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य मजदूरों को सम्मान, उनकी एकता और उनके अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करना है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को समझाया कि हमें भी किसी भी मजदूर से काम लेते वक्त उनके आत्म सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। उसे वही आदर देना चाहिए जो हम अपने से बड़ों को देते हैं। इसके साथ ही विद्यालय में काम करने वाले सभी नॉन टीचिंग स्टाफ को प्रार्थना सभा में बच्चों ने जोरदार तालियों के साथ उनका सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई