चार साल से चारपाई पर कैंसर का दर्द झेल रही नवज्योति ने भी किया मतदान
डबवाली:-चार साल से चारपाई पर कैंसर का दर्द झेल रही नवज्योति मतदान के लिए उठ खड़ी हुई। दरअसल, वर्ष 2014 में उसके पिता भारती शर्मा का देहांत हो गया था।
कुछ समय बाद वह भी कैंसर की जकड़ में आ गई। चार साल में वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गई। दवाइयों के सहारे जीवन गुजार रही नवज्योति ने वोटिग-डे पर मतदान करने की इच्छा जताई। उसका भाई चीनू सहारा बना। वह एक महिला के साथ उसे लेकर मेहता धर्मशाला में बने मतदान केंद्र संख्या 18 पर पहुंचा। वे उसे ईवीएम मशीन तक लेकर गए। इतनी ताकत नहीं थी कि वह ईवीएम का बटन दबा सके। उसने इशारे से बटन दबाने के लिए कहा, तो भाई ने मतदान किया।
No comments:
Post a Comment