मानसिक परेशानी के चलते लगाई फांसी, मौत

डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव अबूबशहर में मजदूरी का कार्य करने वाले एक युवक ने अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उसका शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 32 वर्षीय राकेश पुत्र कृष्ण लाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक वह किसान दर्शन कुमार के खेत में मजदूरी का कार्य करता था। रविवार को कार्य के उपरांत घर चला गया। इसके बाद रात्रि को घर से गायब हो गया। परिजनों ने जब तलाश की तो सुबह दर्शन कुमार के खेत में ही उसका शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत डबवाली के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
बॉक्स :::::
पुलिस ने मृतक राकेश के भाई कुलदीप के ब्यानों के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 174 के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। कलदीप ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसके बेटे की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा थी। शायद इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है।
एएसआई प्रेम कुमार, सदर थाना डबवाली।



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई