ओढ़ां निवासी पिता पुत्र का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
डबवाली न्यूज़
ओढ़ां-आई टीआई ओढ़ां में गत दिवस घटित घटना में करंट से झूलसकर जिन तीन जनों की मृत्यु हो गई थी उनमें से ओढ़ां निवासी पिता पुत्र इंद्रपाल व केवल सिंह का आज गमगीन माहौल में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें सेंकड़ों गांववासियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इससे पूर्व आईटीआई विभाग चंडीगढ़ के ज्वाइंट डायरेक्टर राजपाल यादव व अन्य अधिकारी आईटीआई पहुंचे और उन्होंने मृतक आऊटसोर्सिंग कर्मचारी इंद्रपाल व उसके पुत्र केवल सिंह के परिवार के लिए पांच पांच लाख रूपये के दो चैक इंद्रपाल की पत्नी सीमा देवी को दिए। उन्होंने सभी परिजनों व गांववासियों के सामने वायदा किया किया कि इंद्रपाल की जगह उसकी पत्नी सीमा और केवल सिंह के स्थान पर उसके बड़े भाई राजेश कुमार को आऊटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में आईटीआई में रखा जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने मांग की कि इन दोनों को पक्का किया जाए और आर्थिक सहायता ज्यादा दी जाए। इसी प्रकार गांव जंडवाला जाटान के मृतक छात्र लवप्रीत के पिता गुरमेल सिंह को भी 5 लाख रूपये का चैक व घायल नुहियांवाली निवासी रमेश कुमार के पिता देवीलाल को 3 लाख रूपये का चैक दिया गया।
थाना प्रभारी पवन कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि आईटीआई के वर्ग अनुदेशक जीआई प्रेम सिंह नागी को गिरफतार करके अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रिंसिपल राजकुमार अस्पताल में दाखिल हैं, जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री ने बिजली विभाग को 11 हजार वोल्टेज की लाईन को आईटीआई से बाहर करने के निर्देश दिए।
मृतक इंद्रपाल के पिता व केवल सिंह के दादा बस्तीराम का कहना है कि उसके पुत्र व पौत्र की भरपाई रूपयों से नहीं हो सकती और आईटीआई का गेट मेरे घर के बिल्कुल सामने है अत: इस दुख के साथ अब मैं ज्यादा समय नहीं रह पाऊंगा।
ओढ़ां-आई टीआई ओढ़ां में गत दिवस घटित घटना में करंट से झूलसकर जिन तीन जनों की मृत्यु हो गई थी उनमें से ओढ़ां निवासी पिता पुत्र इंद्रपाल व केवल सिंह का आज गमगीन माहौल में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया जिसमें सेंकड़ों गांववासियों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों तथा राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
इससे पूर्व आईटीआई विभाग चंडीगढ़ के ज्वाइंट डायरेक्टर राजपाल यादव व अन्य अधिकारी आईटीआई पहुंचे और उन्होंने मृतक आऊटसोर्सिंग कर्मचारी इंद्रपाल व उसके पुत्र केवल सिंह के परिवार के लिए पांच पांच लाख रूपये के दो चैक इंद्रपाल की पत्नी सीमा देवी को दिए। उन्होंने सभी परिजनों व गांववासियों के सामने वायदा किया किया कि इंद्रपाल की जगह उसकी पत्नी सीमा और केवल सिंह के स्थान पर उसके बड़े भाई राजेश कुमार को आऊटसोर्सिंग कर्मचारी के रूप में आईटीआई में रखा जाएगा। सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार ने मांग की कि इन दोनों को पक्का किया जाए और आर्थिक सहायता ज्यादा दी जाए। इसी प्रकार गांव जंडवाला जाटान के मृतक छात्र लवप्रीत के पिता गुरमेल सिंह को भी 5 लाख रूपये का चैक व घायल नुहियांवाली निवासी रमेश कुमार के पिता देवीलाल को 3 लाख रूपये का चैक दिया गया।
थाना प्रभारी पवन कुमार से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि आईटीआई के वर्ग अनुदेशक जीआई प्रेम सिंह नागी को गिरफतार करके अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रिंसिपल राजकुमार अस्पताल में दाखिल हैं, जैसे ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीएम कालांवाली मनोज खत्री ने बिजली विभाग को 11 हजार वोल्टेज की लाईन को आईटीआई से बाहर करने के निर्देश दिए।
मृतक इंद्रपाल के पिता व केवल सिंह के दादा बस्तीराम का कहना है कि उसके पुत्र व पौत्र की भरपाई रूपयों से नहीं हो सकती और आईटीआई का गेट मेरे घर के बिल्कुल सामने है अत: इस दुख के साथ अब मैं ज्यादा समय नहीं रह पाऊंगा।
No comments:
Post a Comment