ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, घटना के दोनो आरोपी काबू
डबवाली न्यूज़
सिरसा। नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने बीती 15 मई की रात्रि को गांव चौबुर्जा निवासी वकील पुत्र सांवलराम की हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान दाताराम पुत्र शेराराम निवासी गांव चौबुर्जा व सुभाष पुत्र सोहनलाल निवासी धिंगतानियां के रूप में हुई है। नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि दोनो आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए जाएंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती 16 मई को चौपटा थाना पुलिस को गांव बकरियांवाली क्षेत्र में शेरावाली माइनर से एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी पहचान वकील पुत्र सावनराम निवासी चौबुर्जा के रूप में हुई थी। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के भाई प्रहलाद सिंह निवासी चौबुर्जा की शिकायत पर भादंसं की धारा 302/201/34 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए गए और दोनो आरोपियों को काबू कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि चौबुर्जा निवासी वकील को जमाल क्षेत्र में ले जाकर उसका गला दबा दिया व सिर में ईंटो से मारकर उसकी हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए शेरावाली माइनर में फेंक दिया। आरोपी दाताराम का वकील के घर आना जाना था और दाताराम की बुरी नीयत को लेकर वकील ने कई बार ऐतराज जताया था। इसी रंजिश को लेकर दाताराम व सुभाष ने वकील की हत्या कर दी।
No comments:
Post a Comment