विश्व हास्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
डबवाली न्यूज़
उपतहसील गोरीवाला स्थित स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विश्व हास्य दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ अंकुश मेहता ने करते हुए बताया कि विश्व हास्य दिवस प्रत्येक वर्ष मई मास के प्रथम रविवार को मनाया जाता है, उसको मनाने का उद्देश्य है सभी को चिंता मुक्त करके प्रसन्ता की ओर अग्रसर करना। बच्चों ने हास्य से संबंधित कविताएं, चुटकुले तथा गीत सुनाकर सभी को आनंदमय कर दिया। संगीत अध्यापक अमन ने म्यूजिक सिस्टम द्वारा बच्चों को हंसाकर उनका मन को मौह लिया जबकि डांस अध्यापक निखिल ने भी इस अवसर पर अपने नृत्य के द्वारा सभी का मनोंरजन करके लोट-पोट कर दिया। इस दौरान शारीरिक शिक्षा के अध्यापक लक्ष्य ने बताया कि हंसना हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है, इससे मन शांत व एकाग्र होता है और दिमाग तेज होता है। अंग्रेजी अध्यापक अनिल ने सडक़ सुरक्षा के नियमों संबंधित जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को दुपहिया वाहनों के लिए हेलमेट तथा कार में सीट बेल्ट के फायदों के साथ-साथ कम दूरी के लिए व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग ना करके सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या समेस्ता सुथार ने सभी को इस दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर संस्था परिवार के सभी सदस्य व अध्यापकगण मौजूद रहे।
उपतहसील गोरीवाला स्थित स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विश्व हास्य दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ अंकुश मेहता ने करते हुए बताया कि विश्व हास्य दिवस प्रत्येक वर्ष मई मास के प्रथम रविवार को मनाया जाता है, उसको मनाने का उद्देश्य है सभी को चिंता मुक्त करके प्रसन्ता की ओर अग्रसर करना। बच्चों ने हास्य से संबंधित कविताएं, चुटकुले तथा गीत सुनाकर सभी को आनंदमय कर दिया। संगीत अध्यापक अमन ने म्यूजिक सिस्टम द्वारा बच्चों को हंसाकर उनका मन को मौह लिया जबकि डांस अध्यापक निखिल ने भी इस अवसर पर अपने नृत्य के द्वारा सभी का मनोंरजन करके लोट-पोट कर दिया। इस दौरान शारीरिक शिक्षा के अध्यापक लक्ष्य ने बताया कि हंसना हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है, इससे मन शांत व एकाग्र होता है और दिमाग तेज होता है। अंग्रेजी अध्यापक अनिल ने सडक़ सुरक्षा के नियमों संबंधित जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को दुपहिया वाहनों के लिए हेलमेट तथा कार में सीट बेल्ट के फायदों के साथ-साथ कम दूरी के लिए व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग ना करके सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या समेस्ता सुथार ने सभी को इस दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर संस्था परिवार के सभी सदस्य व अध्यापकगण मौजूद रहे।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment