सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में बालंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन



डबवाली न्यूज़
बाल मंदिर मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने एकबार फिर इतिहास दोहराते हुए सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत

परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस परीक्षा में कुल 97 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। छात्रा महक ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर डबवाली में टॉप किया। नंदन तथा वरिंदर कौर 95.8 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से स्कूल में द्वितीय रहे। जबकि विदुषी ने 95.2 अंक लेकर तृतीय स्थान पाया। महक ने हिंदी व गणित विषय में 100 में से 100 अंक लेकर विषय टॉप किया। वरिंदर ने भी गणित विषय में 100 अंक प्राप्त किए। महक ने अंग्रेजी में 94 अंक लेकर तथा साईंस में 98 अंक लेकर विषय टॉप किया। प्रिया ने पंजाबी में 96 अंक लेकर विषय टॉप किया। सामाजिक विज्ञान में महक, खुशिका, अभिनव, प्रतीक, विदुषी ने 95 अंकों से विषय में टॉप किया। कुल 7 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर तथा 16 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार 16 छात्रों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक लिए। 60 से 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 14 छात्र हैं।

कुल 53 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रिंसिपल एसके कौशिक ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों को हार्दिक देते हुए कहा कि छात्रों की सफलता में छात्र की मेहनत, अध्यापकों का समर्पण तथा अभिभावकों का सहयोग अह्म भूमिका रखता है। उन्होंने कहा कि नियमित अध्ययन एवं पुस्कालय से प्राप्त होने वाली विभिन्न विषयों की सहायक पुस्तकों से छात्रों को गहन ज्ञान की प्राप्ति होती है। छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों की तरफ पूरा ध्यान दिया जाता है। प्रबंध समिति ने सभी छात्रों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई