चोरीशुदा गाड़ी बेचने की फिराक में डबवाली का एक काबू और एक हुआ फरार


डबवाली न्यूज़ 
डबवाली पुलिस ने गुरुग्राम से चोरी की गई महिद्रा पिकअप गाड़ी को बेचने की फिराक में आए दो लोगों में से एक को काबू कर लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपित को काबू कर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा किया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मंडी डबवाली निवासी स्वर्ण सिंह निवासी माहुआना पंजाब व फरार होने वाले व्यक्ति की पहचान मंडी डबवाली निवासी परविद्र उर्फ काला के रूप में हुई है।जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि परविद्र सिंह व स्वर्ण सिंह एक चोरी की पिकअप गाड़ी को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर मलोट रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ी चालक स्वर्ण सिंह घबरा गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी के चालक स्वर्ण सिंह को काबू कर लिया, जबकि उसके साथ बैठा परविद्र अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस पूछताछ में स्वर्ण सिंह ने बताया कि परविद्र उक्त गाड़ी गुरुग्राम से चुराकर लाया था और वे इस यहां बेचने की फिराक में थे। जांच अधिकारी उपकार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर गाड़ी चालक को गाड़ी सहित काबू किया गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। उसे भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई