डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में सुरजेवाला, नवीन जिंदल व चन्द्रमोहन बिश्रोई ने किया धुंआधार प्रचार

कांग्रेस के नाम की प्रदेश में ही नही पूरे देश में चल रही है सुनामी :डॉ.अशोक तंवर

डॉ.अशोक तंवर को सांसद बनाकर इलाके को मजबूत करने का काम करें: रणदीप सिंह सुरजेवाला


डबवाली न्यूज़
सिरसा (3 मई):हरियाणा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सिरसा संसदीय क्षेत्र में धुंआधार चुनाव प्रचार करके कांग्रेस को भारी मत्तों से विजयी बनाने की अपील की।
शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरवाना, पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने फतेहाबाद और रतिया व पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन बिश्रोई ने हल्का डबवाली और टोहाना में सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर के पक्ष में जोरदार चुनाव प्रचार किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला, नवीन जिंदल और चन्द्रमोहन ने अपनी अलग-अलग जनसभाओं में भाजपा के कुशासन का अंत करने और कांग्रेस का सुशासन लाने की अपील की और डॉ. अशोक तंवर को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर व रणदीप सुरजेवाला ने सिरसा संसदीय क्षेत्र में आने वाले हल्का नरवाना के पीपलथा, उझाना, खरल, धरोदी, लौन, धमतान, फूलियां कलां, दनौदा सहित करीब एक दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर इलाके की मजबूती के लिए कांग्रेस के लिए वोट मांगे। ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के नाम की सुनामी चली हुई है और लोग ये मन बना चुके है कि देश की सेवा का जिम्मा कांग्रेस पार्टी को देना है ताकि देश की तरक्की हो तथा हर वर्ग का विकास हो। उन्होने कहा कि मैं और श्री रणदीप सुरजेवाला हमेशा आम जनता की आवाज सरकार के सामने उठाते रहे है और कभी भी ना झुके है और ना ही डरे है। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि वोट डालने से पहले नोटबंदी के दौरान हुई परेशानी और उसके नुकसान को जरूर याद कर लेना क्योंकि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी देशहित में की होती तो गरीब, मजदूर, किसान और आम नागरिक लाईनों में अपना ही पैसा लेने के लिए ना खड़े होते। उन्होने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बीजेपी ने नोटबंदी करके किया है,जिसका फायदा तो बीजेपी को मिला लेकिन नुकसान देश की 130 करोड़ की आबादी को उठाना पड़ा। उन्होने कहा कि भाजपा ने 2014 में झूठे वादे करके सत्ता हथियाने का काम किया और पांच सालों तक देश की जनता से अन्याय किया है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी देश के लोगों के साथ न्याय करने का काम करेगी। उन्होने कांग्रेस के घोषणा-पत्र में किए वायदों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है, उसे निभाकर दिखाती है। हमने पहले भी देश की जनता से जो वायदे किए है उन्हे निभाकर दिखाया है। डॉ. तंवर ने कहा कि सांसद बनने के बाद सिरसा संसदीय क्षेत्र का विकास गुरुग्राम व फरीदाबाद की तर्ज पर करवाया जाएगा और यहां के लोगों की हर मांग को पूरा करने का जिम्मा मेरा होगा।
ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह चुनाव सांसद चुनने या सरकार बदलने का नहीं है। इस चुनाव में हर वोटर यह साबित करेगा कि उन्हें आम आदमी का शासन चाहिए या अंबानी और अडानी जैसे चंद व्यापारियों का शासन चाहिए। उन्होने कहा कि मै और डॉ.अशोक तंवर एक साथ हंै और इलाके के लिए एकजुट होकर काम करेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि वो इलाका हमेशा मजबूत होता है, जिसका लीडर मजबूत होता है और आपके लीडर की मजबूती आपसे है, इसलिए आप मुझे और डॉ. अशोक तंवर को मजबूत करे। उन्होंने नरवाना हलके के लोगों को बहादुर करार देते हुए कहा कि अब एक बार फिर समझदारी से वोट करने का समय है। सुरजेवाला ने कहा कि जब यहां के लोग फैसला लेते हैं तो कामयाबी दिलाते हैं। अगर किसी ने नरवाना हलके के लोगों की बहादुरी का सबूत लेना है तो तिहाड़ जेल जाकर ओमप्रकाश चौटाला से पता कर लेना। उन्होंने कहा कि वह वैसे ही मजबूत नहीं बने यहां के वोटरों ने ओमप्रकाश चौटाला के मुकाबले दो बार विधानसभा भेजा जबकि एक बार सत्ता का दुरूपयोग करके स्वयं को चौटाला ने विजयी घोषित करवा लिया। सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी में कुछ मतभेद हो जाते हैं लेकिन वह जो भी फैसला करते हैं वह दिखता है। अगर मदद करते हैं तो मदद दिखेगी और मुखालफत करते हैं वह भी साफ दिखेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि यहां से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जीताना है, यह उनकी इज्जत का सवाल है।
इस मौके पर बृजेेंद्र सिंह सुरजेवाला, जगरूपसिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री रामभज, रामनिवास सुरजेवाला, प्रभा माथुर भीखेवाला, विद्या रानी दनौदा, सतबीर दबलैन, भारतभूषण गर्ग, कैलाश सिंगला, एडवोकेट सुशील कौशिक सहित अनेक कांग्रेस नेतागण मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई