डबवाली-संगरिया हाईवे पर पलटा एलीपीजी गैस का टैंकर,एक जांबाज ने जान पे खेल कर बचाई जान
सोमवार शाम को गांव चौटाला के समीप एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलट गया। चालक तथा सहायक क्षतिग्रस्त टैंकर में फंस गए। गैस का रिसाव शुरू हुआ तो कोई पास नहीं आया, तो गांव चौटाला के आनंद बिश्नोई ने दोनों को बाहर निकाला। मौका पर पहुंचे अनिरुद्ध चौटाला ने सहायक शिवराज सिंह निवासी चितौड़गढ़ को घायल अवस्था में चौटाला के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। एक्स-रे के लिए उसे सिरसा रेफर कर दिया गया।
पेस्टीसाइड कंपनी में काम करने वाले आनंद बिश्नोई ने बताया कि वह डबवाली से वापस चौटाला जा रहा था। भोमराज गोदारा की ढाणी के नजदीक एचपी गैस का टैंकर पलटा हुआ दिखा। जिसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। कुछ देरी पर लोग खड़े थे। जो गैस रिसाव के भय के कारण टैंकर में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे थे। इसी दौरान चालक ने फ्रंट शीशा तोड़ दिया। उसने एक युवक की मदद से दोनों को बाहर निकाल लिया। सहायक शिवराज को चोट थी, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि टैंकर बठिडा से संगरिया की ओर जा रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि ढाणी के नजदीक हाईवे में गड्ढे होने की वजह से टैंकर पलट गया।गैस का रिसाव होने की वजह से आगजनी की आशंका के चलते दमकल केंद्र की टीम मौका पर तैनात की गई है। रूट डायवर्ट कियासूचना पाकर चौटाला पुलिस मौका पर पहुंची। गैस का रिसाव होने के कारण एतिहात बरतते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया। वाहनों को तेजाखेड़ा से चौटाला ले जाया गया तो वहीं संगरिया से आने वाले वाहनों को बाया आसाखेड़ा, गोरीवाला ले जाया गया।
credit jagran network
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment