डबवाली व्यापारी दीपक सिगला उर्फ बिट्टू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , जलघर की डिग्गी में मिला शव
संवाद सहयोगी, डबवाली : व्यापारी दीपक सिगला उर्फ बिट्टू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शुक्रवार को शहर से सटे जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव किलियांवाली के जलघर में मिला। पुलिस ने मृतक के भाई राजीव उर्फ राजू सिगला तथा बेटे राहुल सिगला के ब्यान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। मलोट के सरकारी अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद वारिसों को सौंप दिया। बिट्टू वार्ड नं. 3 में अग्रवाल धर्मशाला के नजदीक रहता था। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने हरियाणा बुक डिपो चलाता था। इसके अतिरिक्त वह अपनी फर्म ओरिजिया हेल्थ केयर के जरिए मेडिकल दवा की ट्रेडिग करता था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रात को वह टहलने के लिए अक्सर जलघर की ओर जाता था। वहां मछलियों को दाना डालता था। रात करीब 9 बजे वह घर से गया था। काफी देर तक वह नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सुबह करीब 7 बजे किसी ने किलियांवाली पुलिस को सूचना दी कि जलघर की डिग्गी में शव पड़ा है। पता चलने पर मृतक के परिजन मौका पर पहुंच गए। करीब 11.30 बजे शव को डिग्गी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मलोट के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। परिजनों के अनुसार व्यापार का विस्तार होने की वजह से वह टेंशन में रहता था। संभव है कि पैर फिसलने या फिर काम के बोझ के कारण चक्कर आने की वजह से वह डिग्गी में गिरा होगा। पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक के एक बेटा राहुल सिगला तथा बेटी जीनिया सिगला है। राहुल हरियाणा बुक डिपो संभालता है, जबकि जीनिया आइलेट्स कर रही है। मृतक शहर की कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रात को वह टहलने के लिए अक्सर जलघर की ओर जाता था। वहां मछलियों को दाना डालता था। रात करीब 9 बजे वह घर से गया था। काफी देर तक वह नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरु कर दी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सुबह करीब 7 बजे किसी ने किलियांवाली पुलिस को सूचना दी कि जलघर की डिग्गी में शव पड़ा है। पता चलने पर मृतक के परिजन मौका पर पहुंच गए। करीब 11.30 बजे शव को डिग्गी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मलोट के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। परिजनों के अनुसार व्यापार का विस्तार होने की वजह से वह टेंशन में रहता था। संभव है कि पैर फिसलने या फिर काम के बोझ के कारण चक्कर आने की वजह से वह डिग्गी में गिरा होगा। पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक के एक बेटा राहुल सिगला तथा बेटी जीनिया सिगला है। राहुल हरियाणा बुक डिपो संभालता है, जबकि जीनिया आइलेट्स कर रही है। मृतक शहर की कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ था।
credit jagran network
No comments:
Post a Comment