सिरसा की चौधर लाने के लिए दें कांग्रेस को वोट: डॉ.अशोक तंवर

पंजाबी गायिका सतविन्द्र बिटट्ी पहुंची चुनाव प्रचार करने,नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को सिरसा में

डबवाली न्यूज़
सिरसा, 6 मई। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सिरसा संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ.अशोक तंवर ने कालांवाली और ऐलनाबाद हल्के के गांवों में ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर मतदाताओं से कांग्र्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सोमवार को जहां पंजाबी गायिका एवं कांग्रेस नेत्री सतविंद्र बिटटी ने डॉ.तंवर के पक्ष में करीब एक दर्जन गांवों में जनसभाएं कर वोट मांगे तो वही मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत ङ्क्षसह सिद्धू सिरसा में डॉ. तंवर को भारी मतों से जीताने की अपील करेगें। डॉ. अशोक तंवर सोमवार को गांव अहमदपुर, मीरपुर, झोंपड़ा, नेजाडेला कलां, फरवाईं खुर्द, फरवाईं कलां, भरोखां, बरुवाली, दड़बी, रसूलपुर, सिकंदरपुर, मोरीवाला, कोटली, सुचान व भावदीन सहित करीब दो दर्जन गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे।


डॉ. तंवर ने ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र के लोगों का खूब प्यार और आर्शीवाद उन्हें मिल रहा है और अब केवल 6 दिन और आप मेहनत कर लें, उसके बाद आपकी सारी उम्र सेवा करने की जिम्मेदारी मेरी है। उन्होने कहा कि सिरसा में तो हमेशा ही इनेलो और कांग्रेस के बीच राजनीतिक लड़ाई रहती थी लेकिन अब इनेलो का राजनीतिक वजूद खत्म हो चुका है, इसलिए इलाके की चौधर लाने के लिए आप कांग्रेस को वोट देने का काम करें ताकि इस क्षेत्र में पहले से भी ज्यादा विकास कार्य हो सके। डॉ. अशोक तंवर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जगह-जगह भाजपा के उम्मीदवारों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जनमानस में एक तरह का आक्रोश है जो अब चुनावों में सामने आ रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा ने पांच बरस तक केवल झूठ-जुमलों की सियासत की, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। यही वजह है कि अब जब भाजपा के नेता जनता के बीच जाने से घबरा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण बीते दिन भी देखने को मिला जब भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह की पलवल और यमुनानगर की रैलियां रद्द कर दी गई। डॉ. तंवर ने कहा कि आज दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम आम आदमी की जेब से बाहर हो गए हैं, बाजारों में मंदी का आलम है। पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी जैसे निर्णय जबरन थोपकर बाजार को पूरी तरह से इस सरकार ने चौपट कर दिया है। तंवर ने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि अगर सही मायने में नोटबंदी व जीएसटी अच्छे फैसले थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर खामोश क्यों हैं।


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब जनता भाजपा के जुमलों का सच जान चुकी है और कांग्रेस की विकासपरक नीतियों पर जनता मोहर लगाने को तैयार बैठी है। जुमलों की नाव पर सवार होकर 2014 में भ्रम एवं झूठ की बुनियाद पर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की नांव इस बार डूबने की कगार पर है। डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस के पास एक विजन है, सकारात्मक-प्रगतिशील-पारदर्शी-विकासपरक सोच है। इसी सोच के बलबूते हरियाणा को आगे बढ़ाना है। एक ऐसा हरियाणा जो अपराध मुक्त हो। एक ऐसा हरियाणा जहां उद्योगों-सडक़ों-रेलवे लाइनों का जाल बिछे। बेरोजगारों को रोजगार मिले। ऐसी नीति बने, जिससे आम जनमानस को गुणवत्तापरक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें। डॉ. तंवर ने ग्रामीणों से बढ़ चढक़र कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि पिछली बार 45 हजार करोड़ के विकास कार्य सिरसा संसदीय क्षेत्र में करवाएं गए थे और अब की सांसद बनते ही सिरसा में एक लाख करोड़ रूपये के विकास कार्य करवाऊंगा, इसलिए आपने अपने और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देकर सफल बनाना है ताकि देश में सुशासन आए और हर वर्ग का विकास हो सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई