एसवीएस कैंपस का परीक्षा परिणाम रहा शानदार


डबवाली न्यूज़
स्वामी विवेकानन्द सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोरीवाला में सीबीएसई बोर्ड दसवीं के वार्षिक परिणाम शत-प्रतिशत रहा। मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्याध्यापिका समेस्ता सुथार ने विद्यालय के शानदार परिणाम के लिए सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। स्कूल के 40 विद्यार्थियों में से 9 बच्चों ने मैरिट तथा 31 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। अदीति पुत्री श्रीचंद ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया तथा निकिता पुत्री विजय सिंह ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पाया, आइशा पुत्री सोहन लाल 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया और गुरमनजोत सिंह 86.2 प्रतिशत, रितिका 84.8 प्रतिशत, विशाल 81.8 प्रतिशत, मनीषा 81.8 प्रतिशत, संगम 81.8 प्रतिशत, किरण 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय प्रबंधन की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों उनके अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर तथा तिलक व गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय संचालक सुल्तान सुथार ने विद्यालय के प्रतिभाशाली अध्यापकों कवलदीप, वीरचंद का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। डबवाली के क्राईस्ट मिशन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लॉक स्तर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में +1 आर्ट की रीवा रानी ने तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सहसचिव मनोज सुथार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई