नंदीशाला में पशुओं को डाला हरा चारा


डबवाली न्यूज़
सिरसा रोड पर स्थित नंदीशाला में रखे गए अवारा पशुओं के चारे के लिए शहरवासी बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं और इन पशुओं को चारा डालकर पुण्य भी कमा रहे हैं।
शनिवार को अमावस्य के अवसर पर प्रेम सोनी ने अपने अन्य साथियों के साथ पशुओं को सात क्विंटल हरा चारा डाला। इस मौके पर उन्होंने सभी शहरवासियों व अन्य से भी अपील करते हुए कहा कि नंदीशाला में रखे गए पशुओं के लिए वह समय-समय पर हरे चारे का प्रबंध करते रहे ताकि इन पशुओं के भूखे मरने की नौबत न आए। उन्होंने सभी से कहा कि वह इस पुण्य के कार्य में बढ़चढ़कर भाग लें। इस मौके पर कमल बाबा, पत्रकार मनोज सिरसवाल, पुनीत बांसल, वासदेव मेहता, मनफूल, रवि डूमवाली, राजिंदर बाबा, बाबू राम सोनी, अश्मित सिंह, नवनीत सिंह, पंडित जगत नारायण, एएसआई भूप सिंह, जोगिंदर सिंह बावा, दीपू सिंह, बृज लाल, कालिया डूमवाली व हंसराज मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई