ओढां में करंट लगने से ITI के एक छात्र समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

डबवाली न्यूज़




राजकीय व्यवसासिक प्रशिक्षण संस्थान ओढ़ां में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक घायल है। मृतकों में एक विद्यार्थी जंडवाला जाटान निवासी लवप्रीत पुत्र गुरमेल, सफाई कर्मचारी केवल पुत्र इंद्रपाल और माली इंद्रपाल पुत्र बस्तीराम शामिल हैं तथा चौथा गंभीर रूप से घायल छात्र नुहियांवाली निवासी रमेश कुमार पुत्र देवीलाल को सिरसा से अग्रोहा रैफर कर दिया गया है।
राजकीय व्यवसासिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआई) ओढ़ां में तीन दिन से एक स्ट्रीट लाइट खराब थी जिसके बारे में चौकीदार ने लिखित रूप में दिया था। लाईट ठीक कर रहे दो छात्रों लवप्रीत व रमेश ने खराब स्ट्रीट लाइट वाले पोल से कुछ दूरी पर खड़े लोहे के 20 फुट ऊंचे स्टैंड को खींचने के लिए आउटसोर्सिंग कर्मचारी इंद्रपाल व उसके बेटे केवल सिंह को बुलाया। जब लोहे के स्टैंड को खींचा गया तो उसका एक टायर जमीन में धंसकर टूट गया जिस कारण स्टेंड ऊपर से जा रही 11000 वोल्टेज की लाइन से टकरा गया। जिसके कारण स्टेंड को थामे चारों लोग बुरी तरह झूलस गए और धू धूकर जलने लगे।
मौके पर मौजूद टीचर गुरदास ने शोर मचाया और लाइट बंद करने को कहा। फिर किसी के बिजलीघर ओढ़ां में फोन करके लाइट कटवाने में पांच सात मिनट लग गए। इतने में तीन की मौत हो गई थी और घायल रमेश कुमार को तुरंत सीएचसी ओढ़ां भेजा गया। मौके पर पहुंचे सीन आफ क्राइम ब्रांच के डॉ. अजमेर सिंह ने जांच करने के बाद बताया कि यह हादसा स्टाफ की लापरवाही के कारण हुआ है। इनके पास रबड के बूट व दस्ताने होना जरूरी था।
इसके पश्चात कालांवाली के एसडीएम मनोज खत्री ने मौके पर पहुंचे और मृतक कर्मचारियों के पिता व दादा बस्तीराम के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद एएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी नरसिंह, बिजली विभाग के जेई सुखबीर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हरमेल सिंह, डॉ. बलविंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रणसिंह गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सहित अनेक अधिकारी व गांववासी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिरसा भेजा। यह घटना घटते ही प्रिंसिपल राजकुमार घबराहट के कारण अचेत हो गए और उन्हें सीएचसी ओढ़ां ले जाया गया जहां से उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया।
मृतकों के पिता व दादा बस्ती राम का आरोप है कि उसका बेटा इंद्रपाल माली व पोता केवल सिंह सफाई कर्मचारी था लेकिन प्रिंसिपल ने उन्हें स्टेंड खींचने के लिए मजबूर किया जो कि उनका काम नहीं था। इसलिए प्रिंसिपल राजकुमार पर कार्रवाई करने की मांग की।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई