इस एक्जिट पोल की मानें तो केंद्र में त्रिशंकु लोकसभा आने वाली है,NDA को बहुमत से दूर दिखा रहा यह एग्जिट पोल,

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्ज़िट पोल केंद्र में NDA की वापसी का दावा कर रहे हैं. वहीं एक ऐसा एक्जिट पोल भी है जो NDA को बहुमत नहीं मिलने का दावा कर रहा है. NEWS-X Neta एकमात्र ऐसा एक्जिट पोल है, जो सभी एक्जिट पोल के अनुमान को खारिज कर रहा है.
त्रिशंकु लोकसभा आने का है अनुमान
इस एक्जिट पोल की मानें तो केंद्र में त्रिशंकु लोकसभा बनने वाली है. नेता ऐप ने भी अपना एक्जिट पोल दिया, जिसके मुताबिक NDA को 242 सीटें मिलने का अनुमान है, जिसमें बीजेपी को 202 सीट मिल सकती है.
वहीं ये एक्जिट पोल UPA को 164 सीट दे रहा है, जिसमें अकेले कांग्रेस को 107 सीटें मिल सकती है. जबकि यूपी में SP-BSP-RLD गठबंधन को 80 में 43 सीट मिलने का अनुमान है. इसमें SP को 20, BSP को 22 और RLD को 1 सीट मिल सकती है. अन्य पार्टियों को 88 सीट मिलने का अनुमान है, जिसमें से ममता बनर्जी की पार्टी TMC को 29 सीट मिलती दिख रही है. लेफ्ट की बात करें CPI को एक और CPM को 4 सीट मिलने का अनुमान है.
अन्य एक्जिट पोल क्या कहते हैं?
इंडिया टीवी - सी वोटर के पोल में NDA को 289, UPA को 101 और अन्य को 148 सीट मिलने का दावा किया गया है
न्यूज़ 24 - चाणक्य के एक्ज़िट पोल में NDA को 350 सीटें दी गई हैं, जबकि UPA के महज़ 95 सीट पर सिमटने की भविष्यवाणी की गई है। अन्य के खाते में 97 सीट जा सकती हैं.टाइम्स नाउ - ओआरजी- इस एक्ज़िट पोल में NDA को बहुमत से दूर दिखाया गया है. सर्वे में NDA को 249 और UPA को 146 सीट मिलने का दावा किया गया है.
NDTV- हंसा रिसर्च -इसके सर्वे के मुताबिक NDA जादुई आंकड़ा आसानी से छू लेगी. NDA को 275 और UPA को 111 सीट मिलने का दावा किया गया है.
ABP- नीलसन- इस सर्वे में भी NDA मिलता दिख रहा है. NDA को 277 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि UPA को 130 सीट और अन्य को 135 सीट मिलने का दावा किया गया है.
इंडिया टुडे एक्ज़िट पोल- NDA को 2014 से भी कहीं ज़्यादा बड़ी जीत मिलने का दावा किया गया है. अनुमान है कि NDA को 339 से 365 सीटें, UPA को 77 से 108 सीटें और अन्य के खाते में 69 से 95 सीटें जा सकती हैं.
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment