चालान कटा डीजीपी का, 2-2 हैलमेट लटकाकर बिना हैलमेट बाइक चला रहे पुलिस वाले का फोटो वायरल
बिना हेलमेट बाइक चला रहा पुलिसकर्मी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो तो पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, चालान पुलिसकर्मी ही भरेंगे
फरीदाबाद। बगैर हेलमेट लगाए बाइक चला रहे पुलिसकर्मी का फोटो वायरल होने पर ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर चालान काटा है। चूंकि बाइक का रजिस्ट्रेशन डीजीपी के नाम पर है। इसलिए चालान भी डीजीपी के नाम काटा गया है। पुलिस का कहना है कि चालान का भुगतान बाइक चला रहे पुलिसकर्मी को ही करना होगा।
बता दें कि बुधवार को ट्विटर पर बगैर हेलमेट पहने एक फोटो वायरल जिसमें पुलिसकर्मी बाइक पर दो-दो हेलमेट बांधकर बगैर हेलमेट चला रहा था। किसी ने इसकी फोटो नीलम फ्लाइओवर से ली थी। फोटो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा हरियाणा पुलिस, फरीदाबाद पुलिस और फरीदाबाद यातायात पुलिस को टैग की गई थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर हरकत में ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई और बिना हेलमेट चल रहे पुलिसकर्मी का बाइक नंबर के आधार पर चालान काट दिया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि चालान मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर काटा गया है। बाइक किस थाने चौकी का है उसका पता लगाया जा रहा है। उसे चला रहे पुलिसकर्मी की पहचान कर उससे जुर्माना वसूला जाएगा।
credit
Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment