सतीश जग्गा बने संगठन की अंतरराष्ट्रीय सेवा टोली में प्रांतीय समन्वयक
डॉ मिगलानी ज़ोन चेयरमैन नियुक्त। डबवाली से मुकेश कामरा, सुधा, गुरदीप तथा सुमन भी जनपद पदाधिकारी बने।
डबवाली के वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जग्गा को लायंस क्लबज़ संगठन की अंतरराष्ट्रीय सेवा टोली का समन्वयक नियुक्त गया है। उल्लेखनीय है कि 200 से भी ज्यादा देशों की 47000 शाखाओं के जरिए 14 लाख सदस्य अपने लायंस संगठन की विशेष अंतर्राष्ट्रीय सेवा टोली के माध्यम से समाज सेवा में मशगूल है। अक्स प्रवक्ता विकास गुंबर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी इस सेवा टोली में हर प्रांत से प्रतिनिधि लिया जाता है, हमारे प्रांत की ओर से सतीश जग्गा इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष शमिन्द्र मिगलानी को डबवाली क्षेत्र का जोन चेयरमैन नियुक्त किया गया है, मण्डी डबवाली के तीनो लायंस क्लब डा. मिगलानी की देखरेख में काम करेंगे।
इसके इलावा डबवाली आस्था के मुकेश कामरा को जनपद सलाहकार समिति में उपाध्यक्ष, सुधा कामरा को नारी सशक्तिकरण प्रकल्प का जनपद प्रमुख, डबवाली सुप्रीम के गुरदीप कामरा को जनपद में कृत्रिम अंग वितरण प्रकल्प के लिए विशेष सचिव तथा सुमन कामरा को सैनेट्री पैड वितरण का प्रकल्प प्रमुख नियुक्त किया गया है।
डबवाली से छह लॉयन सदस्यों की नियुक्ति प्रांतीय टीम में होने पर तीनों क्लब्स के सदस्य हर्ष से फूले नहीं समा रहे। लायंस क्लब के पदाधिकारी सुशील मेहता, पंकज मेहता, ऋषि पपनेजा, डॉ सुरेंद्र मान, सुनील रहेजा, मुकेश गोयल, सुनील नंदकानी, अरविंद्र मोंगा, सुरेश नागपाल, संदीप चावला, रंजीत सांवतखेड़ा, दीपक मोंगा, जसप्रीत मीठड़ी, विशाल मोदी, राकेश गोयल, धीरज गर्ग, डॉ आशीष गर्ग, ऋषि मित्तल, राकेश मेहता, मनीष गुप्ता, शुभम लूना सतीश गर्ग, लक्की गुप्ता, सचित अरोड़ा तथा अरविंद गर्ग ने इन नियुक्तियों पर प्रांतीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उपाध्यक्ष हरदीप सरकार या का आभार जताया है।
डबवाली के वरिष्ठ समाजसेवी सतीश जग्गा को लायंस क्लबज़ संगठन की अंतरराष्ट्रीय सेवा टोली का समन्वयक नियुक्त गया है। उल्लेखनीय है कि 200 से भी ज्यादा देशों की 47000 शाखाओं के जरिए 14 लाख सदस्य अपने लायंस संगठन की विशेष अंतर्राष्ट्रीय सेवा टोली के माध्यम से समाज सेवा में मशगूल है। अक्स प्रवक्ता विकास गुंबर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी इस सेवा टोली में हर प्रांत से प्रतिनिधि लिया जाता है, हमारे प्रांत की ओर से सतीश जग्गा इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। क्लब के पूर्व अध्यक्ष शमिन्द्र मिगलानी को डबवाली क्षेत्र का जोन चेयरमैन नियुक्त किया गया है, मण्डी डबवाली के तीनो लायंस क्लब डा. मिगलानी की देखरेख में काम करेंगे।
इसके इलावा डबवाली आस्था के मुकेश कामरा को जनपद सलाहकार समिति में उपाध्यक्ष, सुधा कामरा को नारी सशक्तिकरण प्रकल्प का जनपद प्रमुख, डबवाली सुप्रीम के गुरदीप कामरा को जनपद में कृत्रिम अंग वितरण प्रकल्प के लिए विशेष सचिव तथा सुमन कामरा को सैनेट्री पैड वितरण का प्रकल्प प्रमुख नियुक्त किया गया है।
डबवाली से छह लॉयन सदस्यों की नियुक्ति प्रांतीय टीम में होने पर तीनों क्लब्स के सदस्य हर्ष से फूले नहीं समा रहे। लायंस क्लब के पदाधिकारी सुशील मेहता, पंकज मेहता, ऋषि पपनेजा, डॉ सुरेंद्र मान, सुनील रहेजा, मुकेश गोयल, सुनील नंदकानी, अरविंद्र मोंगा, सुरेश नागपाल, संदीप चावला, रंजीत सांवतखेड़ा, दीपक मोंगा, जसप्रीत मीठड़ी, विशाल मोदी, राकेश गोयल, धीरज गर्ग, डॉ आशीष गर्ग, ऋषि मित्तल, राकेश मेहता, मनीष गुप्ता, शुभम लूना सतीश गर्ग, लक्की गुप्ता, सचित अरोड़ा तथा अरविंद गर्ग ने इन नियुक्तियों पर प्रांतीय अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उपाध्यक्ष हरदीप सरकार या का आभार जताया है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment