मोबाइल स्नैचिंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

डबवाली न्यूज़ ।
सीआईए डबवाली पुलिस ने विगत जून माह में हुई मोबाइल स्नैचिंग की गुत्थी को सुलझाते हुए वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के गांव सेखों निवासी कुलविंदर उर्फ निक्का पुत्र जगसीर सिंह , गुरप्रीत सिंह उर्फ पित्ता पुत्र भोला सिंह व जगसीर पुत्र कुलविंदर सिंह के तौर पर हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी किशोरी लाल व सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि विगत 23 जून को तीनों आरोपियों ने नेहरू पब्लिक स्कूल के समीप से एक युवक से मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी। बीती रात्रि सीआईए टीम गश्त पर थी कि उक्त तीनों गांव देसूजोधा के समीप ये लोग पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन टीम ने इन्हें दबोच लिया। पूछताछ में इन्होंने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को कबूल किया। उन्होंने बताया कि वे तीनों रामा तेल रिफाइनरी में बतौर मजदूर कार्ये करते है। कुलविंदर ने वर्ष 2017 में किश्तों में बाइक लिया था, जिसकी किश्त भरनी थी, लेकिन उनके पास किश्त भरने के लिए पैसे नही थे। उधर फाइनेंस कंपनी का किश्त भरने के लिए दबाब बढ़ रहा था। जिसके बाद उन्होंने स्नैचिंग करने की सोची। वारदात वाले दिन बाइक कुलविंदर चला रहा था और जगसीर व गुरप्रीत पीछे बैठे थे। जैसे ही वे स्कूल के नजदीक आये तो गुरप्रीत ने युवक से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई