मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना की विस्तुत जानकारी प्रदान की, योजना 31 जुलाई 2019 तक

डबवाली न्यूज़
हरियाणा सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना को उपमंडल के हर गांव के प्रत्येक किसान तक पहुंचाने एवं उनकी फसल का पंजीकरण करने के लिए मार्केट कमेटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गांव शेरगढ़, पन्नीवाला रुलदु, अलीकां, झुट्टीखेड़ा एवं रिसालियाखेड़ा में जाकर वहां के किसानों से सीधा संवाद कर उन्हें इस योजना की विस्तुत जानकारी प्रदान की गई जिस कारण बड़ी संख्या में किसानों द्वारा अपनी फसलों का इस योजना में पंजीकरण करवाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव दिलावर सिंह बेनीवाल ने बताया कि उपमंडल के गांवों के किसान किसी भी कार्य दिवस के समय पर मार्केट कमेटी में पहुंचकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने के लिए किसान के पास जमीन की जमाबंदी, आधार कार्ड एवं बैंक खाता की पास बुक की फोटो प्रति होनी चाहिए। इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए किसान द्वारा स्वयं जानकारी दी जाएगी कि मेरी जमीन में मैने कौन-कौन सी फसल की उपज की है। किसान को अपनी फसल का पंजीकरण करवाने के पश्चात बीज, खाद एवं प्राकृतिक आपदा से खराब होने वाली फसल का मुआवजा, किसान ऋण के अतिरिक्त सरकार द्वारा निधार्रित मूल्य पर मंडी में फसल बेचने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि किसान नरमा, कपास, धान एवं ग्वार सहित सभी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। यह योजना 31 जुलाई 2019 तक के लिए ही चलाई गई है। योजना का प्रचार प्रसार करने एवं किसानों की फसल का पंजीकरण करवाने के लिए मंडी सुपरवाइजर महावीर सिंह डुडी, रमन कुमार, बीर सिंह, सुरेंद्र सिंगला द्वारा गांव के सरपंच, पंच एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर गांव में मुनादी द्वारा सूचित किया जा रहा है ताकि कोई भी इस योजना से वंचित न रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई