320 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ युवक काबू
डबवाली न्यूज़ । जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर डबवाली थाना पुलिस की एक टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गाँव डबवाली क्षेत्र से एक युवक को 320 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है।
पकड़े गये युवक की पहचान नूरी सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव डबवाली के रुप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गये युवक से सप्लायर के बारे में नामपता मालूम कर इस संबंध मे दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। शहर डबवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव डबवाली क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने के कोशिश की तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 320 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पकड़े गये युवक को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमांड़ अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नामपता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment