मनोहर सरकार के साढ़े 4 वर्ष, चौटाला परिवार व कांग्रेस राज के पिछले 25 वर्षों पर पड़े हैं भारी: देव कुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिछले साढ़े 4 वर्षों में किए गए कार्य लोकदल व कांग्रेस द्वारा पिछले 25 वर्षों में किए गए कार्यों पर भारी पड़े हैं।
लेकिन यह सब देखते हुए भी लोकदल व कांग्रेस के नेता आमजन को गुमराह करने की आदत छोड़ नहीं पा रहे हैं। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री के डायरेक्टर देव कुमार शर्मा ने बुधवार को जारी एक प्रैस बयान में कही। वे विधायक नैना सिंह चौटाला के उस बयान पर प्रतिक्रि या दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा की मनोहर सरकार ने डबवाली विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं करवाए और इससे जनता बड़ी दुखी है।
देव कुमार शर्मा ने कहा कि जनता मनोहर सरकार में दुखी नहीं बल्कि सुखी है। क्योंकि लोगों को हरियाणा में ऐसी जनहितैषी सरकार पहली बार मिली है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी देना, किसानों को मुआवजा देना, पेंशनधारकों को हर महीने दो हजार रुपए पेंशन देना, किसानों के लिए भी पेंशन योजना, गरीब-मजदूर के लिए बीमा योजना, टेल तक पूरा पानी पहुंचाना आदि ऐसे कार्य हैं जिससे आम जनता मनोहर सरकार से पूरी तरह से खुश है। इसके अलावा डबवाली क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाया जा रहा है। पिछले साढे चार वर्षों में सभी गांवों में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में भाजपा सरकार के कार्यों को देखकर लोकदल व कांग्रेस के नेतागण दुखी हैं। उन्हें अब एहसास हो गया है कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लोग भी भाजपा के साथ हैं और यह बात पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में हुए मतदान से साबित भी हो गई है। लोगों ने भाजपा को वोट देकर जजपा, लोकदल व कांग्रेस को इतनी बड़ी चोट की है कि अब वे अपनी राजनीतिक सुध-बुध ही खो चुके हैं। उन्हें उठते-बैठते, सोते-जागते मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिवाय कुछ नजर नहीं आता।
देव कुमार शर्मा ने कहा कि विकास को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पिछले वर्षों में जिस प्रकार डबवाली की जनता को गुमराह व परेशान किया, उसकी पोल भी कांग्रेस के पार्षदों ने खोल दी है। अपनी ही सरकार गिराने वाले कांग्रेस पार्षद ही अब खुद कह रहे हैं कि प्रधान, उपप्रधान ही डबवाली के विकास में रोडा बने हुए थे व उनको चलाने वाला पार्टी नेतृत्व भी उन्हें नियंत्रित नहीं कर पाया। देवकुमार शर्मा ने कहा कि असलियत में कांग्रेस नेतृत्व की विकास ना होने देने की सोच ने ही डबवाली शहर को आगे नहीं बढऩे दिया। अब विकास में रोड़े अटकाने वाले नेताओं के पाप का घड़ा फूट गया है जिससे आमजन ने राहत की सांस ली है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई