अग्रवाल युवा संगठन ने किया पौधारोपण ,वार्ड 4 के पार्क में लगाए पौधे
डबवाली न्यूज़ । ‘इरादे कुछ बेहतर करने के’ संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) मंडी डबवाली द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के तहत रविवार को वार्ड 4 में स्थित नगर परिषद के पार्क में पूर्व पार्षद बिंदिया महंत की अध्यक्षता में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा (रजि.) डबवाली के प्रधान सतीश गर्ग (केपी) के मार्ग दर्शन में 23 छायादार पौधे लगाए गए। इससे पूर्व अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों ने पार्क की साफ-सफाई की। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बांसल ने कहा कि इससे पूर्व संगठन द्वारा जहां-जहां पौधारोपण किया गया वह सभी पौधे गति पकड़ रहे हैं और उनकी ठीक से देखभाल किए जाने के कारण इलाका हरा भरा दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्यों की मेहनत के कारण यह संभव हो पाया है। बांसल ने कहा कि उनके संगठन का उदेश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी परवरिश करना भी है। इसलिए शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए पौधे अब पूरी गति पकड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड 4 के इस पार्क को भी हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पौधा रोपण किया जा रहा है ताकि वार्ड के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके। पूर्व नगर पार्षद बिंदिया महंत के साथ वार्ड वासियों ने अग्रवाल युवा संगठन को विश्वास दिलाया कि लगाए गए पौधों की अच्छी तरह से देखभाल कि जाएगी और और इनकी परवरिश करने के लिए यहां के युवा संकल्पद्ध हैं। इस अवसर पर संगठन के सचिव राजीव बांसल (रिंकू रिगल), अरविंद गर्ग (टोनी), कर्नल गर्ग, तुषार गोयल, रवि मित्तल, विक्की गोयल(राजश्री मार्बल), विक्की सिंगला, रिंपी मित्तल, विक्रम सिंगला, ललित गोयल व दिवाकर कैलाश गोयल, रवि मोहन मोंगा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा (रजि.) डबवाली के प्रधान सतीश गर्ग (केपी) के मार्ग दर्शन में 23 छायादार पौधे लगाए गए। इससे पूर्व अग्रवाल युवा संगठन के सदस्यों ने पार्क की साफ-सफाई की। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बांसल ने कहा कि इससे पूर्व संगठन द्वारा जहां-जहां पौधारोपण किया गया वह सभी पौधे गति पकड़ रहे हैं और उनकी ठीक से देखभाल किए जाने के कारण इलाका हरा भरा दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्यों की मेहनत के कारण यह संभव हो पाया है। बांसल ने कहा कि उनके संगठन का उदेश्य केवल पौधे लगाना ही नहीं बल्कि उनकी परवरिश करना भी है। इसलिए शहर के विभिन्न इलाकों में लगाए पौधे अब पूरी गति पकड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड 4 के इस पार्क को भी हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से पौधा रोपण किया जा रहा है ताकि वार्ड के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके। पूर्व नगर पार्षद बिंदिया महंत के साथ वार्ड वासियों ने अग्रवाल युवा संगठन को विश्वास दिलाया कि लगाए गए पौधों की अच्छी तरह से देखभाल कि जाएगी और और इनकी परवरिश करने के लिए यहां के युवा संकल्पद्ध हैं। इस अवसर पर संगठन के सचिव राजीव बांसल (रिंकू रिगल), अरविंद गर्ग (टोनी), कर्नल गर्ग, तुषार गोयल, रवि मित्तल, विक्की गोयल(राजश्री मार्बल), विक्की सिंगला, रिंपी मित्तल, विक्रम सिंगला, ललित गोयल व दिवाकर कैलाश गोयल, रवि मोहन मोंगा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment