कैंटर में भरी करीब 8 लाख रुपये की 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
आरोपी की तलाश शुरु
डबवाली न्यूज़
18 जुलाई......जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान सिरसा रोड नजदीक खालसा स्कूल डबवाली से एक कैंटर से करीब 8 लाख रुपये की 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मौका से फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
शहर डवबाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान डोडा पोस्त से लदे एक कैंटर को काबू किया । इस संबधं में जानकारी देते हुए शहर डवबाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार ने बताया की बीती रात्रि गश्त के दौरान सिरसा रोड नजदीक खालसा स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से कैंटर सवार व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर को छोडकर मौके से फरार हो गया । उन्होने बताया की डोडा पोस्त से लदे कैंटर को कब्जे में लेकर इस संबंध में शहर डवबाली थाना में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है ।
डबवाली न्यूज़
18 जुलाई......जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान सिरसा रोड नजदीक खालसा स्कूल डबवाली से एक कैंटर से करीब 8 लाख रुपये की 400 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर मौका से फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
शहर डवबाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने रात्रि गश्त के दौरान डोडा पोस्त से लदे एक कैंटर को काबू किया । इस संबधं में जानकारी देते हुए शहर डवबाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार ने बताया की बीती रात्रि गश्त के दौरान सिरसा रोड नजदीक खालसा स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से कैंटर सवार व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कैंटर को छोडकर मौके से फरार हो गया । उन्होने बताया की डोडा पोस्त से लदे कैंटर को कब्जे में लेकर इस संबंध में शहर डवबाली थाना में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment