नंदीशाला में गौवंश की सेवा व पौधारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन

डबवाली न्यूज़
युवा समाजसेवी विपिन मोंगा व जगमोहन सिंगला ने रविवार को नंदीशाला में जाकर गौवंश की सेवा करते हुए अपना जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने नंदीशाला में पौधारोपण भी किया। समाजसेवी राकेश शर्मा ने इन पौधों की संभाल के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध करवाए।

इस अवसर पर विपिन मोंगा व जगमोहन सिंगला ने कहा कि सभी लोगों को अपने जन्मदिन व अन्य विशेष मौकों पर पौधे लगाने चाहिए व उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इसके अलावा नंदीशाला में भी बेसहारा गौवंश को हरा चारा व अन्य प्रकार से सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नंदीशाला को सभी इलाकावासियों के सहयोग से ही चलाया जा सकता है। इस अवसर पर  नंदीशाला के सेवकों ने विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया कि नंदीशाला में दिक्तों को देखते हुए ईंटों से एक फर्श का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए राकेश शर्मा व अन्य लोगों ने मौके पर ही आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। राकेश शर्मा ने नंदीशाला में लेबर कार्य के लिए एक व्यक्ति की लेबर (8500 रुपए) हर माह देने का वायदा भी किया। युवा नंदीशाला सेवा समिति के प्रधान राजेश जैन काला ने कहा कि नंदीशाला में बेसहारा पशुओं के लिए हरा चरा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सभी लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए। आर्थिक सहयोग के अलावा ईंटें, बजरी, रेता, सीमेंट आदि निर्माण सामग्री देकर सहायता कर सकते हैं। इस अवसर पर नरेश सेठी, विजयंत शर्मा, हरदेव सिंह गोरखी, महेंद्र बांसल, रमाकांत शर्मा, मनीष शर्मा व अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई