डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में हरियाणा देशभर में अव्वल : डा. राकेश गुप्ता


सिरसा, 1 जुलाई।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने आज डिजिटल इंडिया की चौथी सालगिरह पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला सूचना अधिकारियों एवं डिजिटल कार्यक्रमों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


            उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया के कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने में हरियाणा ने देशभर में अव्वल स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरल प्रोजेक्टर के माध्यम से एक ही छत के नीचे 30 से भी अधिक विभागों की 493 सेवाएं व योजनाएं आमजन को उपलब्ध करवाने वाला भी हरियाणा प्रथम राज्य है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग ने भी हरियाणा के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे अपने यहां लागू करने का फैसला लिया है। नीति आयोग द्वारा इस परियोजना का अध्ययन किया जा रहा है। आधार आधारित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला भी हरियाणा पहला राज्य है।
            डॉ. राकेश गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का रजिस्ट्रेशन करने में हरियाणा देश के अन्य सभी राज्यों से आगे रहा। इस योजना के तहत 90 प्रतिशत से अधिक किसानों को उनकी पहली दो किश्तें मिल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ई-पीडीएस (इलेक्ट्रोनिक-सार्वजनिक वितरण प्रणाली) को लागू करने में भी हरियाणा अन्य प्रदेशों से अव्वल है। साथ ही डिजिटल लॉकर पर स्टेट सर्विसिज जैसे डोमिसाइल, जाति प्रमाण पत्र आदि सेवाओं को उपलब्ध करवाने वाला भी हरियाणा पहला राज्य है। राजस्व विभाग में ई-स्टांपिंग प्रणाली को लागू करने में भी हरियाणा सर्वोपरि राज्य है। इसी प्रकार आधार आधारित उपस्थिति (एईबीएएस) दर्ज करने वाला भी हरियाणा पहला राज्य है।
          सिरसा स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में डीआईओ सुषमा, सरल सुपरवाईजर कुलदीप, नेटवर्क एडमिन प्रवेश सहित सुपरवाईजर व कम्प्यूटर ऑपरेटर भी मौजूद थे।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई