सरेआम बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने व अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग

डबवाली न्यूज़ 
अखिल भारतीय वाल्मीकि समाजिक न्याय संगठन(रजि.) के पदाधिकारियों व वार्डवासियों ने तहसीलदार राजेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर वार्ड न. 15 में सरेआम बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने व अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 
ज्ञापन में बताया है कि वार्ड न. 15 में शिव मंदिर, स्वामी दयानंद स्कूल व वाल्मीकि मंदिर तक हर जगह नशेड़ी खड़े रहते हैं। ये लोग सरेआम नशे की बिक्री करते हैं जिससे अपराधी किस्म के व्यक्तियों का वार्ड में आना जाना लगा रहता है। रात के समय इनकी गतिविधियां ओर भी बढ़ जाती है जिससे हमेशा कोई अपराधिक घटना होने की आशंका बनी रहती है। नंद राम वाली गली, स्वामी दयानंद स्कूल क्षेत्र, वाल्मीकि मंदिर व शीतला माता मंदिर के आसपास का क्षेत्र इन नशा सप्लायरों के मुख्य ठिकाने हैं। शहर के अन्य क्षेत्रों से भी युवा व असमाजिक तत्व इनसे नशा खरीदने आते हैं। ऐसे में पूरे वार्ड का माहौल बिगड़ रहा है और वार्डवासियों का कहीं भी आना जाना दुभर हो गया है। खासकर वार्ड के बच्चों व युवाओं पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नुक्कड, चौराहों पर झुंड बनाकर खड़े असमाजिक तत्व यहां से गुजरने वाली महिलाओं पर फब्तियां कसने से भी बाज नहीं आते। रात के अंधेरे में नशे में धुत्त होकर नशेड़ी अनाप, शनाप गाली गलौज करते नजर आते हैं। इनके कारण सामाजिक सुरक्षा पूरी तरह भंग हो रही है और लोगों में हर समय भय का माहौल बना रहता है। महिलाओं का तो अपने घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है।  ज्ञापन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों राज पारछा, राजकुमार चांवरिया, गोपाल बिट्टु, जोगिंद्र बबला, पार्षद रविंद्र बबलू, ओमप्रकाश धारीवाल, मनोज सिरसवाल, जगराज सिंह, किशोरी डाबला, बलराज संघेलिया, धीरज कुमार, देवराज, ढ़ोलू राम, च्न्निी, सुंदर, पप्पू, संजीव कुमार सहित अन्य वार्डवासियों  ने पुलिस अधीक्षक व प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है कि वार्ड में सक्रिय नशेडिय़ों व नशा सप्लायरों पर शिकंजा कसा जाए। पुलिस की गश्त बढ़ाकर असमाजिक तत्वों को दबोचा जाए ताकि लोग अपने घरों व मौहल्ले में चैन से रह सकें और युवा पीढ़ी को भी नशे की गर्त में जाने से बचाया जा सके। इस पर तहसीलदार ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन द्वारा इसे लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मौहल्ले के लोगों से सहयोग करने की अपील भी की।  

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई