पंजाब के जल श्रोत मंत्री सरकारिया द्वारा सतलुज, ब्यास नदियों व ड्रेनों का दौरा
आधिकारियों को बाढ की रोकथाम के लिए पूरे प्रबंधों के निर्देश प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा
डबवाली न्यूज़ श्री मुक्तसर साहिब, 20 जुलाई ( )पंजाब के जल श्रोत मंत्री स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने आज सतलुज और ब्यास नदियों और अमृतसर, फिरोज़ापुर, मोगा, फरीदकोट व श्री मुक्तसर साहब जिलों में पडती ड्रेनों का दौरा करके पिछले दिनों प्रदेश में हुई भारी वर्षा के बाद पैदा हुई स्थिति का जायजा लिया।इस दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री ने प्रशासन को आदेश दिए कि बाढ़ जैसे हालातों के साथ निपटनेे के लिए सभी उचित कदम उठाए जाएँ और लोगों की जान माल कीरक्षा के पु�ता प्रबंध किये जाएँ।
इस दौरे के दौरान स. सरकारिया ने आज मौजगढ ड्रेन, ज़ाीरा ड्रेन, मुद्दकी ड्रेन, पक्का ड्रेन,लंगेआना ड्रेन, बुडागुज्जर ड्रेन और चंद भान ड्रेन के इलावा तरनतारन लिे में पडते हरीके हैड वर्कस का भी दौरा किया। इस दौरे के दौरान श्री मुक्तसर साहब के उदेकरन में जहाँ बारिश का पानी आने के कारण लगभग दो सौ लोग प्रभावित हुए हैं, में लोगों के साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मु�य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बाढ रोकनेे और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर तरह के साथ तैयार है। उन्होंने बताया कि श्री मुक्तसर साहब जिले में लगभग 25 हज़ार एकड क्षेत्रफल में फसलों में पानी भरा है। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्री मुक्तसर साहब जिले में जिन गाँवों में जल निकासी की समस्या है उन गाँवों के लोगों की आम सहमति करवा कर ज़ारूरत अनुसार जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी। उन्हों ने कहा कि इस सम्बन्धित समूह गाँवों को साथ ले कर पक्की योजनाबंदी की जायेगी जिससे फिर ऐसे हालात पैदा न हों। उन्होंने विभाग के आधिकारियों को भी कहा कि जहाँ सेम नालों को गहरा करने या चौडा करने की संभावना हो उसका पता लगाया जाये जिससे भविष्य में बाढ़ जैसे हालात पैदा न हों।उन्होंने बुडा गुज्जर, उदयकरण, भूल्लर गाँव का दौरा किया।इस मौके उन्हों ने गाँवों के लोगों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों को हर प्रकार की संभव मदद पहुँचती करेगी और सरकारी मशीनरी को बाढ़ राहत कार्यों में मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से जिला श्री मुक्तसर साहिब में राहत कार्यों और जल निकासी के काम को तेजी के साथ पूर्ण करने के लिए हरेक 10 गाँवों के पीछे एक सीनियर अधिकारी को बतौर नोडल अफसर लगाया गया है जो कि सभी सम्बन्धित विभागों के साथ तालमेल करके बाढ़ नियंत्रण प्रबंध कर रहा है। उन्हों ने कहा कि सरकार की तरफ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचायी जा रही है और पानी की निकासी के बाद फसलों के हुए नुक्सान का पता लगाने के लिए सरकार की तरफ से विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी। इस मौके उन के साथ विधायक श्री अमरिन्द्र सिंह राजा वडिंग, पूर्व विधायक करण कौर बराड,श्री मुक्तसर साहब के डिप्टी कमिशनर श्री ऐम.के.अराविन्द कुमार, एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, जिला प्रधान हरचरण सिंह बराड, एसडीएम रणदीप सिंह हीर,सिमरजीत सिंह भीना बराड, भिंद्र शर्मा, चीफ इंजनियर नहरें श्री जगमोहन सिंह मान, चीफ इंजनियर ड्रेन संजीव गुमार गुप्ता के इलावा उन के विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरे के दौरान स. सरकारिया ने आज मौजगढ ड्रेन, ज़ाीरा ड्रेन, मुद्दकी ड्रेन, पक्का ड्रेन,लंगेआना ड्रेन, बुडागुज्जर ड्रेन और चंद भान ड्रेन के इलावा तरनतारन लिे में पडते हरीके हैड वर्कस का भी दौरा किया। इस दौरे के दौरान श्री मुक्तसर साहब के उदेकरन में जहाँ बारिश का पानी आने के कारण लगभग दो सौ लोग प्रभावित हुए हैं, में लोगों के साथ बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मु�य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार बाढ रोकनेे और प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर तरह के साथ तैयार है। उन्होंने बताया कि श्री मुक्तसर साहब जिले में लगभग 25 हज़ार एकड क्षेत्रफल में फसलों में पानी भरा है। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्री मुक्तसर साहब जिले में जिन गाँवों में जल निकासी की समस्या है उन गाँवों के लोगों की आम सहमति करवा कर ज़ारूरत अनुसार जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी। उन्हों ने कहा कि इस सम्बन्धित समूह गाँवों को साथ ले कर पक्की योजनाबंदी की जायेगी जिससे फिर ऐसे हालात पैदा न हों। उन्होंने विभाग के आधिकारियों को भी कहा कि जहाँ सेम नालों को गहरा करने या चौडा करने की संभावना हो उसका पता लगाया जाये जिससे भविष्य में बाढ़ जैसे हालात पैदा न हों।उन्होंने बुडा गुज्जर, उदयकरण, भूल्लर गाँव का दौरा किया।इस मौके उन्हों ने गाँवों के लोगों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों को हर प्रकार की संभव मदद पहुँचती करेगी और सरकारी मशीनरी को बाढ़ राहत कार्यों में मुस्तैदी के साथ तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से जिला श्री मुक्तसर साहिब में राहत कार्यों और जल निकासी के काम को तेजी के साथ पूर्ण करने के लिए हरेक 10 गाँवों के पीछे एक सीनियर अधिकारी को बतौर नोडल अफसर लगाया गया है जो कि सभी सम्बन्धित विभागों के साथ तालमेल करके बाढ़ नियंत्रण प्रबंध कर रहा है। उन्हों ने कहा कि सरकार की तरफ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचायी जा रही है और पानी की निकासी के बाद फसलों के हुए नुक्सान का पता लगाने के लिए सरकार की तरफ से विशेष गिरदावरी करवाई जायेगी। इस मौके उन के साथ विधायक श्री अमरिन्द्र सिंह राजा वडिंग, पूर्व विधायक करण कौर बराड,श्री मुक्तसर साहब के डिप्टी कमिशनर श्री ऐम.के.अराविन्द कुमार, एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, जिला प्रधान हरचरण सिंह बराड, एसडीएम रणदीप सिंह हीर,सिमरजीत सिंह भीना बराड, भिंद्र शर्मा, चीफ इंजनियर नहरें श्री जगमोहन सिंह मान, चीफ इंजनियर ड्रेन संजीव गुमार गुप्ता के इलावा उन के विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Labels:
punjab
No comments:
Post a Comment