गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं समस्त मानव समाज के लिए है - देव कुमार शर्मा

डबवाली न्यूज़
यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमें गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य मिल रहा है। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम 4 अगस्त को सिरसा की पुलिस लाईन में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर व निकटवर्ती राज्यों से लाखों की संख्या में साध संगत शिरकत करेंगी।
यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हरियाणा एग्रो के डायरेक्टर देव कुमार शर्मा ने सोमवार को जारी प्रैस बयान में कही।

उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने सदैव मानवता का संदेश दिया है। उन्होंने समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए संघर्ष किया। वे एक महान समाज सुधारक थे। उनकी सीख व शिक्षा आज भी प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने समाज में सुधार लाने के लिये जीवन भर कार्य किए। गुरुनानक देव जी की ऐसी शिक्षाएं किसी एक धर्म या समाज के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव समाज के लिए है। उनके द्वारा कही गई एक-एक बात हमें जीवन जीने की सच्ची राह दिखाती है। ऐसे में हम सभी को भी उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करना चाहिए। इसलिए हरियाणा सरकार गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर 4 अगस्त को सिरसा में राज्य स्तरीय समारोह मनाने जा रही है ताकि उनकी शिक्षाएं जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के समय परिवार के व्यक्ति अथवा बुजुर्गों के नाम पर ही दिन मनाए जाते थे लेकिन मनोहर सरकार में गुरुओं व महापुरूषों के प्रकाशोत्सव मनाए जाते हैं। ऐसी सरकार हरियाणा को पहली बार मिली है।
देव कुमार शर्मा ने कहा कि 4 अगस्त को सिरसा में मनाए जा रहे गुरु नानक देव जी का 550 वें प्रकाश पर्व में गुरु नानक देव जी के जीवन पर लाईट एंड सॉऊंड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा चिल्ला साहब से सुबह 7 बजे शोभायात्रा चलेगी और मुख्य बाजारों से होते हुए प्रकाश पर्व कार्यक्रम में पहुंचकर संपन्न होगी। पंडाल में दो जगह लंगर की व्यवस्था की जाएगी। एक बार में लगभग 2 से 3 हजार संगत बैठ कर लंगर ग्रहण करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एक लाख से भी अधिक लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि डबवाली इलाके के सभी गांवों में कार्यक्रम में जाने वाले लोगों की सूचियां बनाई जा रही है। जो लोग लंगर व अन्य कार्यों सेवा कार्य करना चाहते हैं उन्हें भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से इस राज्य स्तरीय समारोह में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करने का आह्वान किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई