धान की जगह करें मक्के की बिजाई, बीज मिलेगा नि:शुल्क
डबवाली, 02 जुलाई । कृषि विभाग में खरीफ सीजन धान की जगह मक्के की फसल को प्रोत्साहन देने के लिए विभाग द्वारा हरियाणा बीज विकास निगम के सेल काऊंटर पर मक्का का बीज नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए डबवाली ब्लॉक एग्रीक्लचर अधिकारी सुरजीत सिंह ने कहा कि धान की जगह मक्का की बिजाई करने के लिए किसान मक्के का बीज नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है इसके लिए कृषि विभाग से परमिट लेकर जो किसी धान की जगह मक्के की बिजाई करना चाहते हैं वो 2 एकड़ तक मक्के का बीज कृषि अधिकारी से मिलकर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसानो की सुविधा के लिए हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा डबवाली, अबूबशहर, कालांवाली में सेल काऊंटर बनाए गए हैं और किसान अपने निकट के बीज केंद्र से 2 एकड़ में मक्के की बिजाई करने के लिए नि:शुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि जो किसान हरा चारा विकास कार्यक्रम के तहत ज्वार के बीज हेतु ऑन लाइन रजिस्टेे्रशन करवा रखी है वो किसान अपने संबंधित कृषि विकास अधिकारी से मिलकर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को वैरीफाई करवाकर हरियाणा बीज विकास निगम केंद्रो से ज्वार का बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मूंग की बिजाई करने के इच्छुक किसान हरियाणा बीच विकास निगम बिक्री केंदों से बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
Labels:
Haryana
No comments:
Post a Comment