मृतका वीरपाल कौर के सास व ससुर गिरफ्तार

डबवाली न्यूज़ ।
उपमंडल के गांव मांगेआना की विवाहिता स्वर्गीय वीरपाल कौर के परिजनों ने चौटाला रोड स्थित लघुसचिवालय मे डीएसपीडबवाली कार्यालय के समक्ष पिछले दिनों दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
जिसकी अध्यक्षा मृतका वीरपाल कौर के पिता मलकीत सिंह पुत्र काका सिंह निवासी घरागना जिला मानसा ने की थी । जांच उपरांत पुलिस ने मामले के अन्य आरोपी मृतका की सास  व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस ने मृतका की सास बीरां रानी व ससुर शिवराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके पति केवल सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि वीरपाल कौर का विवाह गांव मांगेआना निवासी केवल सिंह के साथ हुआ था। तभी से वह उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त कर रहे थे। इस बाबत उनकी कई बार पंचायत भी हुई और समझाया भी गया, लेकिन उनका रवैया नहीं बदला। जिससे तंग आकर वीरपाल कौर ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मृतका के पिता मलकीत सिंह की शिकायत पर उसके पति केवल सिंह, सास बीरां रानी व ससुर शिवराज सिंह के खिलाफ दिनांक 17-06-19 को मुकद्दमा संख्या 141 के तहत भादंसं की धारा 304बी, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसमें  मृतका वीरपाल कौर के पति केवल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य दोनों दोषी मृतका की सास व ससुर पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। उनकी  गिरफ्तारी को लेकर परिजनों व गांव के लोगों ने धरना भी दिया था।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई