राष्ट्र व देशहित की बात से डराकर सत्ता हथियाने में सफल रही भाजपा - अभय सिंह चौटाला
डबवाली न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार लोकसभा चुनाव में देश की जनता को राष्ट्र व देशहित की बात से डराकर सत्ता हथियाने का काम किया है ना ही उन्होंने पिछले 5 साल की उपलब्धियां गिनवाई ओर ना ही किसी मुद्दे की बात कही। ये बात बुधवार को इनलो नेता अभय सिंह चौटाला ने स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला में इनेलो कार्यकर्ता की बैठक दौरान कहे।
उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष बी.डी ढालिया भी उपस्थित रहे। श्री चौटाला ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार अपने आप को किसानों का हितेषी कहती है लेकिन भाजपा सरकार ने किसानों को सबसे ज्यादा परेशान किया है।उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में ऐसा कोई भी किसान नही बचा जो किसी ना किसी बैंक का कर्जदार ना हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के फसल बीमा योजना के धक्काशाही से बीमा तो कर दिया लेकिन मुवावजे के नाम पर किसानों को ठेंगा दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान कर्जे से दुःखी खुदकशी कर रहा है। श्री चौटाला ने कहा कि उनकी सत्ता आने पर सभी किसानों,छोटे दुकानदारों के अलावा अनुसूचित जाति के लोगों पर 10 हजार से लेकर 1
0 लाख रुपये तक का कर्जा माफ करेगी।उन्हीने कहा कि उनके दादा स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जी ने प्रदेश के बजुर्गों को सम्मान देते हुए 100 रुपये पेंशन लागू करने का काम किया था। अब उनकी सरकार आने पर चौधरी देवी लाल की नीतियों को आगे बढ़ते हुए हर बजुर्ग महिला परुष को 100 रुपये प्रतिदिन देकर उनका सम्मान बढ़ाएगी। उंन्होने कहा कि उनकी सत्ता आने पर प्रत्येक घर मे पढ़े लिखे बेरोजगार को नोकरी देने का काम करेगी। अगर किसी कारण वंश उसे नोकरी नही मिल पाती तो उन युवकों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया जाएगा।उंन्होने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की भाजपा सरकार ने हमेशा निर्दोष लोगों को मरवाने व जातपात की राजनीति करने का काम किया है।उंन्होने कहा कि बाबा गुरमीत राम रहीम मामले में कई निर्दोष लोगों की पिटाई ओर उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मरवाया। उंन्होने कहा बाबा के अनुयायियों को धोके से पंचकूला में बुलवाया ओर उसके बाद बाबा गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद डेरा प्रेमिओ पर ताबड़ तोड़ लाठीचार्ज करवाकर कई निर्दोष लोगों को मरवाने का काम किया। श्री चौटाला ने भाजपा सरकार पर प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर तंज कसते हुए कहा कि नशा पर अंकुश तब लगेगा जब सरकार इस पर पुख्ता कदम नही उठाएगी। श्री चौटाला ने मुंहयमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नशे के कारोबारी को सरक्षण देने का काम किया है। उंन्होने कहा कि गांव खुइयाँ मलकाना के सरपंच प्रतिनिधि को लाखों रुपए के नशे जे साथ गिरफ्तार किया गया था लेकिन उस पर कार्यवाही करने के बजाए उसे छुड़वा दिया गया। आज पूरा हरियाणा नशे की चपेट में आया हुआ है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान देने की बजाए आनन फानन के कार्यों में अपना समय बर्बाद कर रही है । इस अवसर पर इनेलो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बी.डी ढालिया ने कहा कि चौधरी देवी लाल किसानों को मसीहा थे और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने हमेशा किसानों के हित की बात की है उंन्होने अपने कार्यकाल में किसानों की फसल का एक एक दाने की सरकारी खरीद की है। लेकिन अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उंन्होने कहा कि भाजपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में देश की जनता को पोलबामा व एयरस्ट्रैक के नाम पर झूठ बोलकर वोट हथियाने का काम किया लेकिन विधान सभा चुनाव में पदेश की जनता भाजपा को उसका असली चेहरा दिखाएगी। इनेलो की महासचिव श्रीमती सुनैना चौटाला एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि भाई अभय चौटाला ने प्रदेश में एसवाईएल नहर का पानी लाने में जीतोड़ संघर्ष किया है। उंन्होने अपने कंधे पर कसिया उठा कर नहर खोदने के लिए निकल पड़े थे और उंन्होने अपने साथियों सहित गिरफ्तारिया भी दी । उंन्होने कहा कि अब भी भाजपा सरकार द्वारा हरियाणा का पानी लाने में असफल रही तो अब प्रदेश की महिलाए कस्सी उठाने में गुरेज नही करेंगी। पूर्व विधयक डॉक्टर सीता राम ने पार्टी छोड़ कर भाजपा ज्वाइन करने वाले इनेलो नेताओ पर बरसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उन्हें सबक सिखेयेगी।उंन्होने कहा कि कार्यकर्ता की पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। और इस बार इनेलो की सरकार लेन में कोई कोर कसर नही छोड़ेगी। हल्का प्रधान विनोद अरोड़ा ने कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। मंच का संचालन मीडिया प्रभारी अजनीष धारणिया केनेडी के किया। इस अवसर पर टेक चंद छबड़ा,महिला विंग की प्रधान ममता मिड्ढा,पूर्व पालिका अद्यक्षा आशा बाल्मीकि के अलावा अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर शहरी प्रधान संदीप गर्ग, कृष्ण सेठी, कुलदीप सिंह एडवोकेट, सुखबीर सिंह बराड़,व अन्य नेतागण मौजूद थे।
Labels:
Political
No comments:
Post a Comment