हरियाणा में अगर कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। अब कार में भी हेल्मेट पहनना है अनिवार्य,वर्ना होगा चालान





 हरियाणा में अगर कार चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। अब कार में भी हेल्मेट पहनना अनिवार्य है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि हरियाणा पुलिस की ओर से काटा गया चालान इस बात की गवाही दे रहा है। मामला जगाधरी बस स्टैंड के पास का है। पुलिसकर्मी ने कार सवार चालक को हेल्मेट का चालान थमा दिया। वहीं, चालक का आरोप है कि द्वेष भावना से उसका चालान किया गया है, जबकि सभी कागजात उसके पास थे।

बराड़ा के जलुबी गांव निवासी मोहम्मद शफी किसी काम से कार में सवार होकर 24 जून को जगाधरी गए थे। जगाधरी बस स्टैड़ के सामने रेड सिग्नल होने पर वे रुके थे। मो. शफी का कहना है कि सिग्नल की वजह से कई गाड़ियां खड़ी थीं। तभी चौक पर ड्यूटी कर रहा पुलिसकर्मी आया और कार के कागजात दिखाने को कहने लगा। जब कागजात दिखाए तो पास में बने पुलिस केबिन में आने को कहा।


आरोप, जबरन चालान काटा
मो. शफी ने कहा कि उस पर कार्रवाई द्वेष भावना के तहत की गई है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों को कार के सभी कागजात दिखा दिए। बावजूद कहा गया कि आपका चालान तो करना ही होगा। पहले तो एक हजार रुपये के चालान की बात कही। इसके बाद एक चालान रसीद थमा दी गई और केवल सौ रुपये देने को कहा गया। मैं वापस अंबाला आ गया। चालान में एएसआइ अशोक कुमार का नाम लिखा है।





पीड़ित मो. शफी



घर आकर दिखाया तो हैरान रह गए सभी
मो. शफी ने बताया कि जब घर आकर परिवार में स्लिप दिखाई तो सभी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने कार के नंबर पर हेल्मेट का चालान काट दिया। इस कार्रवाई से मैं हैरान रह गया। वहीं ये मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। यूजर्स पुलिसकर्मी के इस कारनामे पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाएंगे
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस मनमानी कर रही है। इसके लिए उपभोक्ता फोरम में वकील से बात करके दस्तावेज भी जमा करवा दिए हैं।

मामला संज्ञान में नहीं है। जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
-यादविंद्र, एचएचओ, यातायात पुलिस




credit jagran .com 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई