रक्तदान एवं जीव संरक्षण के लिए सर्प मित्र खुशी मोहम्मद को मिला सम्मान


डबवाली न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सिरसा के पंचायत भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में डबवाली शहर के प्रमुख रक्तदानी व जीव प्रेमी सर्प मित्र के नाम से प्रसिद्ध खुशी मोहम्मद को भी सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान समारोह के मुख्यातिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह के साथ अजय ठाकुर सह-क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र अ.भा.वि.प., डॉ.सुरेंद्र मल्होत्रा, जिला संचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसा, दर्शन चावला विभाग सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सिरसा एवं शमशेर गुप्ता प्रसिद्ध समाजसेवी सिरसा ने प्रदान किया।इस कार्यक्रम में अभाविप ने मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा समाजसेवा के अलग अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अनेक महानुभावों को सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि सर्पमित्र खुशी मोहम्मद पिछले कई सालों से नियमित रक्तदान के साथ साथ भारत वर्ष के कई राज्यों में वहां की लोकल संस्थाओं से मिलकर जरूरतमंद मरीजों को भी रक्तापूर्ति करते रहे हैं। इसके अलावा पिछले करीब 4 सालों से जंगली जीवों को बचाने की सेवा करते हुए अब तक सैकड़ों जीवों की जान बचा चुके हैं। वह न सिर्फ लोगों को जंगली जीवों के संभावित खतरों से सावधान करते हैं बल्कि अगर कोई भी जंगली जीव जैसे सांप, मोनीटर लीजर्ड (गोह), चननघीरा या फिर कोई भी अन्य जीव हो जिसकी वजह से किसी की जान को खतरा हो उसे आधुनिक उपकरणों की सहायता से सुरक्षित पकडकर शहर से दूर जंगल में छोड़ देते हैं। इस तरह से वे प्रकृति के संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। रक्तदान व जीव रक्षा क्षेत्र में कार्य करने के लिए इससे पहले भी उन्हें पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

'' रक्तदान कर किसी भी जरुरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है और एक इंसान ही दूसरे इंसान को रक्त दे सकता है। वहीं, जीओ और जीने दो के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सांप जैसे जंगली जीवों को पकडऩे से न केवल जीव की जान बच जाती है बल्कि इससे इंसान भी सुरक्षित रहते हैं। इसलिए रक्तदान व जंगली जीवों को पकडऩे की सेवा आदि दोनों ही कार्यों में उन्हें खुशी मिलती है। यह सेवा वह आजीवन करते रहेंगे

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई