जेजेपी महिला प्रकोष्ठ ने किया पार्टी की घोषणाओं का प्रचार प्रसार

हलके की आवाज बन विधानसभा में गुंजी है विधायिका
डबवाली न्यूज़
डबवाली हलका में किसी के दुख की घड़ी हो या सुख की, हलका की विधायक नैना सिंह चौटाला ने सदैव हाजिर रही है। चाहे गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी की बात हो, बीमार को इलाज के लिए आर्थिक मदद हो, लड़कियों को आगे पढ़ने के लिए आर्थिक मदद हो या जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत हो किसी भी काम में विधायक नैना चौटाला पीछे नहीं हटी है।
सदैव राजनीति को समाज सेवा का जरिया माना। यह बात डबवाली हलका की महिला विंग की प्रधान रुकमा सिहाग व सिरसा हलका की महिला विंग की प्रधान सुमित्रा भारी ने डबवाली हलका के गांवों में महिलाओं से मिलते हुए कही।
बतां दें कि विधायक नैना सिंह चौटाला के निर्देश पर जेजेपी नेत्रियों ने डबवाली हलका में जननायक जनता पार्टी की नीतियों व घोषणाओं बारे अवगत करवाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत प्रधान रुकमा सिहाग व सुमित्रा भारी ने गांव जगमालवाली में कई जगह महिलाओं को एकत्रित करके उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया। जेजेपी नेत्रियों ने कहा कि जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर बुढापा पेंशन की उम्र कम की जाएगी। जिसके बाद महिलाओं को 55 वर्ष व पुरुषों को 58 वर्ष में पेंसन दी जाएगी। किसान व गरीब का कर्जा माफ किया जाएगा। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने ये संकल्प लिया है कि जेजेपी की सरकार बनते ही 1 माह में चिट्टे के नशे को जड़ से खत्म किया जाएगा।
इस मौके पर तेजा सिंह, सरजीत सिंह, जीवन सिंह, बलविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई