घर में घुसकर महिला को घायल करने के मामले में चार गिरफ्तार
सिरसा। जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने बीती 28 जून 2019 की रात्रि को कुछ लोगाें द्वारा गांव जगमालवाली के एक घर में घुसकर महिला को चोटे मारकर घायल करने के मामले में घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रवण सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, अवतार सिंह पुत्र दर्शन सिंह, तरसेम सिंह पुत्र बलतेज सिंह व हरप्रीत सिंह अंग्रेज सिंह निवासियान गांव जगमालवाली के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मलकीत कौर पत्नी गेजा सिंह निवासी जगमालवाली की शिकायत पर कालांवाली थाना में भादंसं की धारा 147/149/323/324/325/326/452/506 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के अन्य आरोपियों को भी दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment