भाई की हत्या के मामले में भाई गिरफ्तार


डबवाली न्यूज़ । जिला की रानियां थाना पुलिस ने भाई द्वारा भाई की हत्या करने के मामले में आरोपी इकबाल सिंह पुत्र निधान सिंह निवासी वार्ड नंबर 14 रानियां को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
रिमांड अवधि के दौरान उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए रानिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश रानी ने कहा कि बीती 8 जून की रात को इकबाल सिंह पुत्र निधान सिंह निवासी वार्ड नंबर 14 रानिया ने किसी विवाद को लेकर अपने बड़े भाई हरजिंद्र सिंह के पेट में तेजधार हथियार बरछा से वार कर घायल कर दिया था और बीती 20 जून को नागरिक अस्पताल में घायल हरजिंद्र सिंह मौत हो गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में हरजिंद्र सिंह की बहन पलविंद्र कौर निवासी रानिया की शिकायत पर थाना रानियां में भादंसं की धारा 323/324/307/302 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई