पैदल यात्रियों के लिए बिसरासर राजस्थान में लगाए जाने 10 दिवसीय 23वें वार्षिक भंडारे की तैयारियां शुरू



डबवाली न्यूज़
उपमंडल के गांव चौटाला की धार्मिक संस्था केसरी नंदन बजरंग दल सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए बिसरासर राजस्थान में लगाए जाने 10 दिवसीय 23वें वार्षिक भंडारे की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह भंडारा 30 सितंबर से लेकर 9 अक्तूबर तक चलेगा। भंडारे की तैयारियों के लिए वीरवार को संस्था के पदाधिकारी एवं सेवादारों की बैठक बुलाई गई एवं भंडारे में सेवा कार्य करने के लिए सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई।
यह जानकारी देते हुए संस्था प्रवक्ता श्याम लाल गटानी, दीपक गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष राजस्थान के बिसरासर में सालासर धाम के लिए पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध देसी घी का अटूट भंडारा 10 दिन तक चलाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे में यात्रियों के रहने, खाने-पीने, नहाने, आराम करने व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की गई है। यात्रियों तक सुविधाए पहुंचाने के लिए सेवादारों की मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया है। जो पैदल यात्रियों तक पहुंचकर उनकी जरूरत के अनुसार उन्हें सुविधाएं मुहैया करवाएंगी। उल्लेखनिय है कि भंडारे में गांव चौटाला व आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में महिला/पुयष व बच्चें पहुंचकर श्रद्धां भाव से पैदल यात्रियों की दिन रात सेवा करते हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई