'बाबे नानक दी हट्टी' की पहली वर्षगांठ पर 321 परुषों व महिलाओं ने अपनी इच्छा से रक्तदान किया

डबवाली न्यूज़
श्री गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा व भाई घन्ईया जी से सोसायटी के सहयोग से चल रही 'बाबे नानक दी हट्टी' की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष में व विशाल रक्तदान शिविर एंव राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें 321 परुषों व महिलाओं ने अपनी इच्छा से रक्तदान किया।इस विशाल कार्यक्रम दौरान प्रबन्धक कमेटी द्वारा 75 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक कमेटी व शहीद भगत सिंह सेवा सोसायटी ने रक्तदानियों को एक-एक पौधा भेंट किया। कार्यक्रम का आगाज गुरूद्वारा के मुख्यग्रंथी ने आदास कर किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह ने 'बाबे नानक दी हट्टीÓ की पहली वर्षगांठ पर बधाई देते हुए कहा कि प्रबन्धक कमेटी द्वारा गरीब परिवारों को राशन वितरण का जो कार्य किया जा रहा है वो बहुत ही सरहानीय है। उन्होने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक रक्तदानी को एक पौधा भेंट कर पर्यवरण को सरक्षित रखने का जो संदेश दिया गया है वो काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि पर्यवरण को सुरक्षित रखने के लिए पत्येक भाई को रक्षा बंधन पर अपनी बहन को उपहार के साथ साथ एक पौधा भी भेंट करें।
बहन उस पोधे को अपने भाई का विशेष उपहार समझ कर उसे सींच कर बड़ा करने का काम करें। इससे पूरे देश में करोड़ो पौधों का संचार होगा जो हमे ऑक्सीजन देने का काम करेंगे। उन्होने रक्तदान पर बोलते हुए कहा कि एक वक्त हुआ करता था जब लोग रक्तदान देने से डरा करते थे और जरूरत पडऩे पर रक्त लेने के लिए दूर दराज तक भटकना पड़ता था लेकिन अब रक्तदान के मामले में डबवाली नंबर एक पर पहुंच गई है। इस अवसर पर प्रबन्धक कमेटी के प्रधान सुखविंदर सिंह ने आये हुए सभी रक्तदानियों के आलावा कार्यक्रम में पहुंची समाजसेवी संस्थओं व अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि 'बाबे नानक दी हट्टीÓ की पहली वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर में पुरषो व महिलाओं ने रिकार्ड 321 यूनिट रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि शहहर व आसपास की साध संगत के सहयोग से गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा लंगर हॉल के स्थान पर एक बिल्ंिडग का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए वहां पर उपस्थित सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार ने 21 हजजार रूपये की दान राशि देने की घोषण की। इसके अलावा शहर व आसपास के लोगों ने भी बिल्डिंग के लिए दान स्वरूप राशि भेंट की। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण के बाद इसमें गरीब परिवारों के विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रम निशुल्क किए जाएंगे। समाजसेवी राकेश शर्मा अपने समर्थकों सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने रक्तदानयिों के सम्मानित किया जबकि प्रबंधक कमेटी द्वारा शहर की कई समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता बलदेव सिसंह मांगेआना, डा. एसएस गुलटी, डा. एमके भादु, डा. विवेक करीर के अलावा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख गुरविन्द्र सिंह निंदा, रणजीत सिंह, प्रीत्तम सिंह, भूपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई