महिला से पर्स छिनने के मामलें में एक युवक गिरफ्तार छिना गया पर्स 3500 रु की राशि व जरुरी कागजात बरामद
डबवाली न्यूज़ । जिला की शहर डवबाली थाना पुलिस ने चौटाला रोड़ा मण्ड़ी डवबाली क्षेत्र से बीती 27 अगस्त 2019 को एक महिला से हुई पर्स छिना झपटी के मामलें में एक युवक को भी गिरफ्तार कर दुसरे आरोपी की पहचान कर ली है ।
इस सबंध में जानकारी देते हुए शहर डवबाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया की पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय कुमार पुत्र गुरविंद्र निवासी गांव लंबी हाल इन्द्रा नगर मण्ड़ी डवबाली के रुप में हुई है। उन्होने बताया की पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर छिना गया पर्स, 3500 रुपये की नगदी, जरुरी कागजात व वारदात में प्रयुक्त स्कुटी बरामद कर ली है । थाना प्रभारी ने बताया की घटना के दुसरे आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर छिना गया मोबाईल बरामद किया जाएगा इस संबधं में वीरो रानी पत्नि हरमीत सिंह वासी वार्ड न.7 मण्ड़ी डवबाली कि शिकायत पर थाना शहर डवबाली में छिना झपटी का अभियोग दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि बीती 27 अगस्त की शाम को स्कुटी सवार दो युवकों ने चौटाला रोड़ मण्ड़ी डवबाली क्षेत्र में महिला वीरो रानी से पर्स छिन लिया था जिसमें मोबाईल फोन और पांच हजार रुपये की नगदी व जरुरी कागजात थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंका नहीं किया जा सकता।
No comments:
Post a Comment